भागलपुर में बिना हेलमेट भर रहे थे सड़क पर फर्राटा, हादसे में 3 दोस्तों की ऑन स्पॉट मौत

बाइक पर सवार होकर तीनों दोस्त अपने एक अन्य दोस्त के जन्मदिन पार्टी में नवगछिया के मकनपुर चौक आए थे, जहां से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से तीनों हादसे की शिकार हो गए. घटना रविवार सुबह नवगछिया में बाबा विशु राउत पुल के पास हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2024 5:10 PM

भागलपुर. बिहार के नवगछिया में बिना हेलमेट भर रहे तीन युवकों की मौत हो गई है. तीन दोस्त बताये जा रहे हैं. बाइक पर सवार होकर तीनों दोस्त अपने एक अन्य दोस्त के जन्मदिन पार्टी में नवगछिया के मकनपुर चौक आए थे, जहां से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से तीनों हादसे की शिकार हो गए. घटना रविवार सुबह नवगछिया में बाबा विशु राउत पुल के पास हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान सहरसा जिला के रघुनाथपुर के 23 वर्षीय प्रिंस कुमार, नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र के प्रतापनगर निवासी 20 वर्षीय सुकेश कुमार और इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ राहुल के रूप में हुई है.

तीनों युवकों की हुई शिनाख्त

नवगछिया थाना की टीम सुबह 5 बजे बाबा विशु राउत पुल पर गश्ती के निकली थी तभी उनकी नजर सड़क पर लगी भीड़ पर पड़ी. नजदीक जाने पर पता चला की तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. आनन फानन में वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और शव को शिनाख्त करने और पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया. मृतक युवकों की शरीर की जांच की गई तो तीनों के पास से मोबाइल मिला जिसके आधार पर एक युवक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गई.

सोशल मीडिया से हुई पहचान

मृतकों के फोटो की सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसके बाद सभी युवकों की पहचान हो पाई. मृतक के परिजन रंजीत कुमार ने कहा कि सूरज कुमार उर्फ राहुल मेरा भतीजा है, सूरज कटिहार नवोदय स्कूल में पढ़ता था, बीमारी की वजह से छुट्टी लेकर आराम करने के लिए घर आया था. रात में घर में कह कर निकला था की हम दोस्त के जन्मदिन के पार्टी में जा रहे है, जन्मदिन पार्टी करने के बाद कहां जा रहा था ये हमलोगों का पता नहीं है. सुबह इसके मौत की खबर मिला, जब अस्पताल पहुंचे तो तीनों युवकों की मौत हो गई है.

Also Read: बिहार के कैमूर में बड़ा सड़क हादसा, वाहन के धक्के से किशोर की मौत, महिला समेत दो घायल

वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा

मृतक के परिजन धर्मेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि मेरे साले के ममेरा भाई प्रिंस की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, प्रिंस कदवा के पैथोलॉजी में लैब टेक्नीशियन का काम करता था. यह जन्मदिन पार्टी में आया था और यहीं से वापस लौट रहा था, घटना 4 बजे की बताई जा रही है. प्रिंस दो भाई और एक बहन है और वह सबसे बड़ा था. प्रिंस की शादी 6 वर्ष पूर्व ही हुई थी उसका एक 3 वर्षीय पुत्र भी है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरी घटना की जांच शुरू की है.

Next Article

Exit mobile version