भागलपुर में रंगदारी नहीं देने पर प्रॉपर्टी डीलर को घर से कॉल कर बुलाया, डीआइजी कोठी के पास मार दी गोली
बरारी थाना क्षेत्र स्थित डीआइजी कोठी के बगल में मोती कोचवान गली में सोमवार देर शाम रकाबगंज के मो रिजवान परवेज (40) को गोली मार दी गयी. गंभीर हालत में रिजवान को लेकर उसका भतीजा मायागंज अस्पताल पहुंचा. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सिटी एसपी स्वर्णप्रभात मामले की जांच करने पहुंचे.
भागलपुर . बरारी थाना क्षेत्र स्थित डीआइजी कोठी के बगल में मोती कोचवान गली में सोमवार देर शाम रकाबगंज के मो रिजवान परवेज (40) को गोली मार दी गयी. गंभीर हालत में रिजवान को लेकर उसका भतीजा मायागंज अस्पताल पहुंचा. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सिटी एसपी स्वर्णप्रभात मामले की जांच करने पहुंचे.
भतीजे विक्की खान को लेकर मोती कोचवान लेन गये और मामले की पूरी जानकारी ली. विक्की खान ने पुलिस को बताया कि तीन माह से लगातार चाचा को रंगदारी के लिए कॉल आ रहा था. एक सप्ताह से कॉल ज्यादा आने लगा था, जिससे वह परेशान थे. कॉल कौन कर रहा था इसके बारे में जानकारी नहीं है. सिटी एसपी ने बताया कि हत्या के सभी पहलू की जांच हो रही है.
सामने से सीने में मार दी गोली, मौत
भतीजे विक्की खान ने पुलिस को बताया कि चाचा के साथ हम लोग मोती कोचवान लेन किसी के बुलावे पर आये थे. चाचा से मिलने दो लोग आये. हम लोग सड़क किनारे बात कर रहे थे. हमसे चाचा ने कहा कि तुम दूर रहो, जब हम आवाज देकर तुमको घर से 50 हजार रुपये लेकर आने के लिए बोलेंगे, तो तुम लेकर आना.
चाचा की बात को मान हम दूर थे. चाचा से बात कर रहे लोगों ने उनको गली के अंदर जाने के लिए कहा. चाचा दोनों के साथ अंदर चले गये. कुछ देर के बाद गोली चलने की आवाज आयी. हम भागे-भागे अंदर गये, तो देखा चाचा जमीन पर गिरे थे. दोनों युवक सामने से गली की और भाग रहे थे.
भाग कर हमने अपने चाचा को उठाने का प्रयास किया. हमने मदद के लिए अपने भाई मेयर जो खंजरपुर में रहता है उसे कॉल कर बुलाया. दोनों ने मिल कर चाचा रिजवान परवेज को उठाकर अस्पताल आये. यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक की दो बहन रहती है खंजरपुर में
विक्की ने पुलिस को बताया कि तीन माह पहले हम लोग मिरजानहाटा में दो कट्ठा जमीन 72 लाख रुपये में बेचे थे. उसके बाद हम लोग अजमेर शरीफ गये थे. वहां चाचा के मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने 20 लाख रुपये रंगदारी मांगा. रिजवान परवेज की दो बहन खंजरपुर में रहती है. हत्या के बाद रकाबगंज और खंजरपुर के लोग एक-एक कर मायागंज अस्पताल पहुंच गये.कई थाने की पुलिस अस्पताल में कैंप कर रही थी.
दो बच्चों के पिता थे रिजवान
मो रिजवान दो बच्चों के पिता थे. तीन साल का बेटा और आठ साल की बेटी के पिता की हत्या के बाद परिवार में काेहराम मचा है. पत्नी और बहनों का रो-रो कर हाल बुरा था. सिटी एसपी स्वणप्रभात ने कहा कि मामले की जांच जारी है. हत्या के विभिन्न पहलू की जांच हो रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Posted by Ashish Jha