बिहार में सौर ऊर्जा से अगले साल से होगा 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन, दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

राज्य में सौर ऊर्जा से अगले साल से 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इसके साथ ही करीब दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के मामले में इसे राज्य में पहली बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2021 1:37 PM

पटना. राज्य में सौर ऊर्जा से अगले साल से 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इसके साथ ही करीब दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के मामले में इसे राज्य में पहली बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.

इस परियोजना के लिए बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों का चयन इसी महीने होने की संभावना है. वे करीब 25 साल तक बिजली उत्पादन कर सकेंगी. सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन को लेकर 13 अगस्त को फाइनेंसियल बिड पर अंतिम निर्णय होने की संभावना है.

सूत्रों के अनुसार राज्य में इससे करीब 1250 करोड़ रुपये का निवेश होगा. फिलहाल में इस परियोजना के लिए एनटीपीसी, सतलज जल विद्युत निगम, अवाडा इनर्जी व एसकेपीएल ने रुचि दिखायी है. इनमें से सभी कंपनियों ने राज्य सरकार को बिजली बेचने के लिए अपनी-अपनी कीमत की घोषणा कर दी है.

अब तक सबसे से कम कीमत सतलज जल विद्युत निगम का है. उसने 200 मेगावाट बिजली उत्पादन कर उसे तीन रुपये 11 पैसे प्रति यूनिट की दर से राज्य सरकार को देने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, चारों कंपनियों की कीमतों पर अंतिम निर्णय 13 अगस्त को होने की संभावना है.

क्या कहते हैं अधिकारी

ब्रेडा के निदेशक आलोक कुमार ने इसे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि इसी महीने सौर ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी का चयन हो जायेगा. इसके बाद बिजली को खरीदने संबंधी एग्रीमेंट होगा.

चयनित कंपनी 250 मेगावाट बिजली उत्पादन एक से अधिक जगहों पर कर सकती हैं, लेेकिन एक स्थान पर कम- से- कम 50 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन करना अनिवार्य होगा. चयनित कंपनी को ही सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के स्थल को तय करने की जिम्मेदारी दी गयी है. वे इसके बारे में सूचना देंगी, साथ ही डीपीआर सहित अन्य जरूरी जानकारियां साझा करेंगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version