बिहार में अब तक 62 प्रतिशत वयस्कों को लगा कोरोना टीका, सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या 13 लाख के पार
राज्य में अब तक करीब 62 फीसदी लाेगों को कोरोना का टीका लग चुका है. करीब 7.22 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाना है. उनमें से 4.47 करोड़ लोगों ने पहला या दूसरा टीका लगवाया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 3.69 करोड़ लोगों ने राज्य में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लिया है.
पटना. राज्य में अब तक करीब 62 फीसदी लाेगों को कोरोना का टीका लग चुका है. करीब 7.22 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाना है. उनमें से 4.47 करोड़ लोगों ने पहला या दूसरा टीका लगवाया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 3.69 करोड़ लोगों ने राज्य में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लिया है.
दूसरा डोज लेने वालाें की संख्या अपेक्षाकृत कम करीब 78.50 लाख है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य के शहरी क्षेत्र में टीकाकरण का काम करीब-करीब पूरा किया जा चुका है. इस वजह से विभाग का सर्वाधिक फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में है.
इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जुलाई में टीकाकरण का महाभियान शुरू किया गया था. दो महीने में महाभियान के दौरान 2.25 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया. सितंबर महीने में करीब 1.25 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है.
पटना में वैक्सीन का सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या 13 लाख के पार
पटना में कोरोना वैक्सीन के सेकेंड डोल लेने वालों की संख्या 13 लाख को पार कर गयी है. 11 सितंबर को पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 1301009 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है.
पटना शहरी क्षेत्र में करीब 105 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हो चुका है. जिले में अब तक 43,12,004 लोगों ने वैक्सीन ली है जिसमें 30,10,995 लाख लोगों ने पहला डोज लिया है. कोविशिल्ड के दो डोज के बीच करीब तीन से चार माह का अंतर होने के कारण दूसरी डोज लेने वालों की संख्या अभी कम है.
रविवार होने के बावजूद 41860 लोगों ने लिया टीका
जिले में रविवार को 41,860 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का डोज लिया है. इसमें 15645 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 26215 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. रविवार को जिले के ज्यादातर सेंटरों पर वैक्सीन लगी है इसके कारण वैक्सीनेशन का ग्राफ बेहतर रहा.
Posted by Ashish Jha