16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नयी उद्यमी योजनाओं के तहत इस साल आठ हजार लोगों को मिलेगा 10-10 लाख का कर्ज, इस तारीख से जमा होंगे आवेदन

उद्योग विभाग चार विशेष नयी उद्यमी योजनाओं में आठ हजार लोगों को 10-10 लाख रुपये का कर्ज देगा. इन योजनाओं में विशेष रूप से सिर्फ बिहार के युवाओं, महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों को लोन दिया जायेगा़

पटना. उद्योग विभाग चार विशेष नयी उद्यमी योजनाओं में आठ हजार लोगों को 10-10 लाख रुपये का कर्ज देगा. इन योजनाओं में विशेष रूप से सिर्फ बिहार के युवाओं, महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों को लोन दिया जायेगा़ इन लोगों के लिए इन चारों योजनाओं के लिए 800 करोड़ रुपये आवंटित कर दिये हैं.

जानकारी के मुताबिक इन योजनाओं में मंजूरी के लिए एक जून से ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे़ इसके लिए जल्दी ही टाइम शेड्यूल प्रत्येक योजना में दो-दो हजार लोगों को उद्यम स्थापना या रोजगार के लिए अधिकतम दस लाख रुपये का लोन दिया जायेगा़

एक जनू से लांच की जा रही चार योजना मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग , मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना शामिल हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये समूची योजनाएं बैंकों से संबंधित नहीं होंगी़ इन योजनाओं का क्रियान्वयन बिहार स्टार्टअप फंड ट्रस्ट की तरफ से किया जायेगा. इसमें लोन लेने के लिए किसी तरह की प्रतिभूति या गारंटी की जरूरत नहीं होगी़

ये विशेष प्रोत्साहन योजनाएं केवल बिहार के मूल निवासियों के लिए होंगी़ अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में बनी समिति तय करेगी कि उद्यमी को संबंधित कार्य या उद्यम के लिए कितना लोन दिया जाये. प्रत्येक योजना में जिलों की आबादी के अनुपात में लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं.

एक जून से ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा ने कहा कि लॉकडाउन रहे या न रहे , इन चारों योजनाओं में एक जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी़ सभी चारों योजनाओं के लिए 200-200 करोड़ का वित्त प्रबंध कर लिया गया है़ उम्मीद करते हैं कि इन योजनओं का फायदा लोग उठायेंगे़ इन योजनाओं में आसान तरीके से उद्यमशीलता के लिए न केवल पैसा मिलेगा,बल्कि ट्रेनिंग आदि भी दी जायेगी़

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें