बिहार में चलंत थाना बाढ़ प्रभावित जिलों में लगायेगा गश्त, जानिये सरकार की क्या है तैयारी
राज्य के संभावित बाढ़ प्रभावित जिलों में पुलिस की चलंत टीम रहेगी. टीम नाव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गश्त करेगी और लोगों की सुरक्षा को लेकर काम करेगी.
पटना . राज्य के संभावित बाढ़ प्रभावित जिलों में पुलिस की चलंत टीम रहेगी. टीम नाव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गश्त करेगी और लोगों की सुरक्षा को लेकर काम करेगी. साथ ही, लोगों को कोरोना गाइडलाइन के प्रति भी जागरूक करेगी, ताकि लोग बाढ़ के दौरान कोरोना संक्रमण से बच सकें.इस संबंध में आपदा विभाग ने सभी डीएम को दिशा-निर्देश भेजा है.
मोटर बोट से होगी गश्ती
पुलिस मोटर बोट और नाव से इलाकों में गश्ती करेगी. इस टीम पांच पुलिस बल की संख्या होगी, जो कोरोना से बचाव के लिए हर संभव सामग्री लेकर रहेगी. टीम के पास वायरलेस सिस्टम और माइक होगी, जिसके माध्यम से पुलिस की गश्ती टीम लोगों को जागरूक करेगी व देर रात में गश्ती करने में परेशानी नहीं होगी.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से लिया जायेगा ब्योरा
पुलिस की चलंत टीम एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से ग्रमीण इलाकों की जानकारी लेगी कि कौन- सा गांव कितना बाढ़ से प्रभावित है, ताकि रात में गश्ती करने में इन्हें परेशानी नहीं हो.
पुलिस की चलंत टीम के साथ दो स्वास्थ्यकर्मी भी रहेंगे, जो गश्ती करने के दौरान जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देंगे और एक टीम महिलाओं की भी होगी, जिसमें महिला पुलिस व महिला स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे.
टीम के पास रहेगी यह व्यवस्था
सैनिटाइजर, पीपीटी किट, दवाइयां, सर्जिकल आइटम, मास्क और अन्य तरह के जरूरी सामान रहेंगे.
Posted by Ashish Jha