बिहार में अब एप से होगी उज्ज्वल दृष्टि अभियान की निगरानी, गांव-गांव में जायेगा मोबाइल वैन
राज्य भर में मुख्यमंत्री उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत 50 पार बुजुर्गों को मुफ्त में चश्मा दिया जा रहा है.
पटना. राज्य भर में मुख्यमंत्री उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत 50 पार बुजुर्गों को मुफ्त में चश्मा दिया जा रहा है. अभियान के तहत वृद्धजनों के चश्मा वितरण करने में परेशानी नहीं हो और सभी को लाभ मिल सके, इसके लिए दृष्टि मोबाइल एप तैयार किया गया है.
इसके माध्यम से किसी लाभुक को चश्मा देने उसके असेसमेंट से संबंधित पूरा ब्योरा को ट्रैक किया जा सकता है. साथ- ही -साथ किसी लाभार्थी को दो बार चश्मा से बचने के लिए भी डुप्लिकेसी चेक की व्यवस्था इसमें की गयी है, ताकि बुजुर्गों के नंबर में बार-बार बदलाव नहीं हो सके.
समाज कल्याण विभाग ने योजना का लाभ सभी बुजुर्गों तक पहुंचाने के लिए राज्य के सभी सीएससी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
यहां बुजुर्गों को नेत्र जांच के बाद ही चश्मा दिया जा रहा है. वहीं, सीएससी में बुजुर्गों को सुनने की मशीन भी लगायी जा रही है. इसके लिए सभी सीएससी को गाइडलाइन जारी कर दी गयी है.
गांव-गांव में जायेगा मोबाइल वैन
बुजुर्गों को चश्मा मिले, इसके लिए मोबाइल वैन की व्यवस्था की गयी है. इस वैन में जांच की पूरी सुविधा है. जांच के बाद वहीं पर चश्मा भी दिया जायेगा. वैन गांव-गांव में जायेगा. इसके लिए विभाग ने सभी सिविल सर्जनों को सहयोग करने का निर्देश दिया है.
Posted by Ashish Jha