जमुई में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, ग्रामिणों में मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जमुई में एनएच 333 के किनारे एक पेड़ से युवक का शव लटका मिला जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2023 11:53 PM

जमुई. माधोपुर पंचायत के डढवा मोड़ के पास एनएच-333 के किनारे एक पेड़ से लटका युवक का शव मिला. शव की पहचान बांका के चांदन थाना क्षेत्र स्थित बियाही गांव निवासी सुदीन यादव(35), पिता रघुनाथ यादव के रूप में की गयी है. सूचना पर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जेब की तलाशी लेने पर आधार कार्ड व मोबाइल नंबर मिला. इस आधार पर पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. वहीं मृतक की बाइक कुछ दूरी पर मुख्य सड़क पर खड़ी मिली व उसपर प्लास्टिक का एक रस्सी भी रखा हुआ था.

डेकोरेशन का काम करता था युनक

सुदीन का डेकोरेशन का धंधा है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक घर में शादी समारोह में उसके मजदूर पंडाल बनाने का काम कर रहे थे. सोमवार को लगभग साढ़े तीन बजे वह माधोपुर में डेकोरेशन का सामान पहुंचाकर वापस चांदन लौट गया था.

फोन आने पर घर से निकला 

इधर, जानकारी पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई पीतांबर यादव, चचेरे भाई पंचानंद यादव, परमेश्वर यादव आदि ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग तीन बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया. इसके तुरंत बाद वह घर से निकल गया.

पुलिस ने दी शव मिलने की सूचना

फोन आने के बाद घर से माधोपुर जाने की बात कह युवक बाइक से निकला. सुबह लगभग 6 बजे पुलिस से सूचना मिली कि उसका शव माधोपुर के पास एक पेड़ से लटक रहा है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

थानाध्यक्ष से सूचना मिलने के बाद झाझा थाने के इंस्पेक्टर प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय पुलिसकर्मियों से बातचीत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या. वहीं खबर लिखे जाने तक मामले को लेकर थाने में आवेदन नहीं दिया गया था.

Also Read: भागलपुर में नयी नियमावली के विरुद्ध शिक्षक संघ का आंदोलन, मनाया गया प्रतिरोध दिवस

Next Article

Exit mobile version