अधिकतर स्कूलों में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई की भी चल रही तैयारी, अभिभावकों से मांगे जाएंगे फीडबैक
अधिकतर स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पढ़ाई शुरू की जायेगी. कई स्कूलों में ऑनलाइनऑफलाइन मोड में पढ़ाई शुरू कर दी गयी है.
शहर के अधिकतर स्कूलों में क्रिसमस की छुट्टी के बाद हाइब्रिड मोड में पढ़ाई शुरू की जायेगी. कोरोना के खतरे को देखते हुए शहर के विभिन्न स्कूलों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में पढ़ाई शुरू करने की तैयारी की है. स्कूलों में फिलहाल कोरोना के नये वेरिएंट और लोगों में उसके डर को देखते हुए मीटिंग की जायेगी और अभिभावकों से भी फीडबैक मांगे जायेंगे.
स्कूलों की मानें तो सरकार के गाइडलाइन और कोरोना की स्थिति को देखते हुए ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल अधिकतर स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पढ़ाई शुरू की जायेगी. कई स्कूलों में ऑनलाइनऑफलाइन मोड में पढ़ाई शुरू कर दी गयी है.
इनमें नॉट्रेडम एकेडमी, लोयला हाइस्कूल, कार्मेल हाइस्कूल शामिल हैं. यहां विद्यार्थियों को कम संख्या में बुलाया जा रहा है. शिक्षक क्लास में कैमरा लगाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पढ़ा रहे हैं. लोयला हाइस्कूल के प्राचार्य ब्रदर सुधाकर रेड्डी ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ली जा रही है.
आने वाले समय में सरकार के गाइडलाइन को देखते हुए पूर्ण रूप से फैसला लिया जायेगा. वहीं, संत जेवियर्स हाइस्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारीराजन ने बताया कि शिक्षकों के साथ मीटिंग कर क्लासेस के मोड पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा.