मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार बस ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक
मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अस्पताल में हैं.
सकरा (मुजफ्फरपुर) . थाना क्षेत्र के एनएच-28 के सबहा गांव स्थित पेट्रोल पंप के निकट रविवार को टूरिस्ट बस एवं ऑटो में टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटो चालक सहित चार सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गयी़ सभी ऑटो सवार सुजावलपुर के रहने वाले थे. मृतकों में सुजावलपुर निवासी ऑटो चालक मो मंसूर (45), मो साबिर (17), मो आशिक (11) एवं मो सदाब (16) शामिल है. घायलों में मो सहजाद (12), मो हसरत (4) एवं मो आदिल (15) है. घटना बीच सड़क पर होने के कारण एनएच-28 पर आवाजाही बंद हो गयी़.
यात्री व चालक बस में ही दुबके रहे
घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और बस को घेर लिया. इस दौरान यात्री एवं चालक बस में ही दुबके रहे. घटना की सूचना पर पहुंचकर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष साधु शरण कुशवाहा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रणवीर कुमार सिंह आदि लोगों ने मामले की सूचना सकरा पुलिस को दी एवं तीनोंं घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में पहुंचाया. पुलिस निरीक्षक एसआइ आशीष ठाकुर, रवि कांत कुमार, राहुल रंजन, शिवजतन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. उसके बाद डीलर संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख नूर आलम, नगर पंचायत अध्यक्ष मो हैदर अली, जिला पार्षद अनिल कुमार, मो आरिफ आदि लोगों की पहल पर पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर सभी यात्रियों एवं बस चालक को सुरक्षित बाहर निकाल कर गंतव्य की ओर रवाना करवाया. उसके बाद बस एवं ऑटो को साइड कराकर आवागमन सुचारु कराया. इस दौरान करीब दो घंटे तक एनएच जाम रहा.
समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी बस
लोगों ने बताया कि मो मंसूर ऑटो चला रहा था. उस पर सात लोग सवार थे. सभी ऑटो सवार सबहा चौक की ओर गया था. उसके बाद सभी लोग सवार होकर सबहा से सुजावलपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान बंद पेट्रोल पंप के निकट से ऑटो सवार घर जाने के लिए ऑटो घुमाने के लिए मुड़ने की कोशिश की थी. इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही टूरिस्ट बस से टक्कर हो गयी.