17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में फोन कर के घर से बुलाया और सिर में दाग दी गोली, 12 घंटे में फायरिंग की तीसरी घटना

हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि हत्यारे ने शख्स को फोन कर के घर से बाहर बुलाया था. जैसे ही वो घर से बाहर आया, वैसे ही हत्यारे उसके सिर में गोली दागकर फरार हो गए. घटना दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव की है.

पटना. बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को राजधानी पटना और सारण जिले में बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग की. पटना में दिनदहाड़े एक शख्स की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. बदमाशों ने शख्स के सिर में नजदीक से गोली मारी है. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि हत्यारे ने शख्स को फोन कर के घर से बाहर बुलाया था. जैसे ही वो घर से बाहर आया, वैसे ही हत्यारे उसके सिर में गोली दागकर फरार हो गए. घटना दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव की है.

किसी से मिलने गया था रामानंद

स्थानीय मीडिया में आयी रिपोर्टों के अनुसार मृतक की पहचान धनरुहा के रमणी बिगहा गांव निवासी रामानंद सिंह के 55 वर्षीय बेटे विनय कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह वर्तमान में शाहपुर थाना क्षेत्र के ढिबरा में घर बना कर रह रहे था. बताया जा रहा है कि किसी शख्स ने विनय कुमार सिंह फोन कर बुलाया था, जिसके बाद विनय फोन करने वाले शख्स से मिलने के लिए गया और इसके बाद परिजनों को उसकी हत्या की खबर मिली. हत्या की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे हैं.

Also Read: बिहार: आरा में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, भोज के दौरान हत्या, मुजफ्फरपुर में चाचा ने भतीजे को मारी गोली

जल्द होगी हत्यारों की गिरफ्तारी

घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने मृतक को सिर में गोली मारी है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है. पुलिस ने कहा है हत्यारे को हल हाल में गिरफ्तार किया जायेगा.

12 घंटे में फायरिंग की तीसरी घटना

12 घंटे में ही दानापुर अनुमंडल में तीन लोगों को गोली मारे जाने की घटना सामने आई है. जिसे लेकर क्षेत्र में एक ओर जहां भय का माहौल है, वहीं दूसरी ओर पीड़ित के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. घटना के संबंध में दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि सभी मामलों की जांच की जा रही है.

मनेर में थाना में गोली मार कर हत्या

दानापुर अनुमंडल अंतर्गत मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर इलाके में ललन ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि मृतक अपने वाहन को पार्किंग में लगा रहे थे इस दौरान पार्किंग विवाद को लेकर उनकी कुछ लोगों से कहा सुनी हो गई मामला इतना बढ़ गया हथियारों से लैस अपराधी ने ललन ठाकुर को गोली मार दी.

गोली मार कर घायल किया

इसके बाद आनन-फानन में घायल ललन ठाकुर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. दूसरी घटना शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर इलाके का है, जहां कृषि फॉर्म के निकट धीरज नामक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली हाथ और पैर में लगी है. सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के अनुसार घायल धीरज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. गोली हाथ और पैर में लगी है घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

शाहपुर थाना क्षेत्र में गोली मार कर हत्या

तीसरी घटना शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिबरा गांव की है, जहां विनय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विनय कुमार पूर्व में हत्याकांड के आरोपी रहे हैं जो पिछले पांच वर्षों से जेल में थे. अभी कुछ दिन पहले विनय कुमार जेल से बाहर आए थे पुलिस के अनुसार सभी मामलों में जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें