23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना रेल मंडल में 32 की जगह चल रहीं सिर्फ 17 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें, भीड़ से यात्रियों को हो रही परेशानी

दानापुर रेल मंडल में पटना जंक्शन व दानापुर से विभिन्न रूटों पर सिर्फ 17 जोड़ी सवारी ट्रेनें चल रही हैं, जबकि कोरोना से पहले इन रूटों पर 32 जोड़ी सवारी ट्रेनें चलती थीं. इससे यात्रियों को भीड़ का सामना करना पड़ रहा है.

पटना. दानापुर रेल मंडल में पटना जंक्शन व दानापुर से विभिन्न रूटों पर सिर्फ 17 जोड़ी सवारी ट्रेनें चल रही हैं, जबकि कोरोना से पहले इन रूटों पर 32 जोड़ी सवारी ट्रेनें चलती थीं. इससे यात्रियों को भीड़ का सामना करना पड़ रहा है.

शुक्रवार को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर पटना-गया सवारी गाड़ी व हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोसी सुपर एक्सप्रेस में काफी भीड़ रही. यात्रियों के चेहरे पर मास्क भी नदारद थे, जबकि रेलवे की गाइडलाइन के अनुसार मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना है. पटना-गया रेलखंड पर ट्रेनों में काफी भीड़ होने से पायदान पकड़ कर सफर करना मजबूरी है.

रेलवे बोर्ड को भेजा गया है प्रस्ताव

पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए और पैसेंजर ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही प्रस्ताव पर अनुमति मिलने की संभावना है. इसके बाद और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा.

और ट्रेनें चलाने की मांग

बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव नंदकिशोर दास व सचिव शोएब कुरैशी ने कहा कि गाड़ी संख्या 63231-63232 पटना जंक्शन – पंडित दीन दयाल उपाध्याय, 53211-53212 पटना-सासाराम सवारी ट्रेन व 63257 पटना गया जंक्शन लोकल मेमू ट्रेन चलाने की मांग है.

इन तीनों ट्रेनों के नहीं चलने से निजी कर्मचारियों, व्यवसायियों, छात्र-छात्राओं, महिलाओं, बुजुर्गों, बीमार व आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुनर्बहाल करने की मांग को लेकर संघ 18 सितंबर को पटना जंक्शन पर प्रदर्शन करेगा. इसके बाद भी रेलवे की ओर से विचार नहीं किया गया, तो 24 सितंबर को मंडल कार्यालय दानापुर के मुख्य द्वार के पास प्रदर्शन होगा.

कोरोना से पहले चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें

  • पटना-गया 11 जोड़ी

  • पटना-पंडित दीन दयाल 10 जोड़ी

  • पटना -बरौनी 03 जोड़ी

  • पटना-झाझा 03 जोड़ी

  • दानापुर-मोकामा 01 जोड़ी

  • दानापुर-राजगीर 01 जोड़ी

  • दानापुर-तिलैया 01 जोड़ी

  • दानापुर-रघुनाथपुर 01 जोड़ी

  • पटना-इस्लामपुर 01 जोड़ी

अभी सिर्फ दो रूटों पर चल रहीं पैसेंजर ट्रेनें

  • पटना-गया 04 जोड़ी

  • झाझा-पं दीन दयाल 13 जोड़ी

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें