सासाराम में इंटरनेट सिग्नल पकड़ाने के चक्कर में नदी में गिरा युवक, डूबने से गयी जान
रोहतास में इंटरनेट सेवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. यहां इंटरनेट के चक्कर में एक युवक की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि सोन नही के पास इंटरनेट सिग्नल के लिए गया था, जहां उसकी नदी में डूबने से मौत हो गयी.
पटना. रोहतास में इंटरनेट सेवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. यहां इंटरनेट के चक्कर में एक युवक की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि सोन नही के पास इंटरनेट सिग्नल के लिए गया था, जहां उसकी नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना डेंहरी इलाके के सोन नदी के पास की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निरंजन बीघा के रहने वाले बिजेंद्र शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शर्मा अपने तीन दोस्तों के साथ सोन नदी के तट पर हनुमान घाट गया था. इस दौरान इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में नदी के करीब पहुंच गया, जहां पैर फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में डूब गया.
लिखित सूचना नहीं दी गयी
सोन नदी में किशोर को डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग वहां पहुंचे और किसी तरह किशोर को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. किशोर की हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे एनएमसीएच जमुहार के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. वहीं घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. पूरे मामले पर डेहरी नगर थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तरफ से लिखित सूचना नहीं दी गयी है.
हाई स्कूल का छात्र था
परिजनों की माने तो अमित शर्मा अपने भाई अमन शर्मा और एक बहन अमीषा कुमारी से छोटा था. वह हाई स्कूल का छात्र था, इसी साल उसने मैट्रिक की परीक्षा भी दी थी. वहीं उसके पिता घरों में वायरिंग कर परिवार की जीविका चलाते हैं. मृतक का भाई अमन शर्मा ने कहा कि सोन नदी के पास गया था. 11 बजे वो अपने दोस्तों के साथ निकला था. मोबाइल में इंटरनेट लाने के लिए नदी के पास मोबाइल लेकर चला गया उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो नदी में डूब गया.
जिले में इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया गया है
सासाराम में दो पक्षों के बीच हुई हिंसा की घटना के बाद जिले में इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया गया है. जिस कारण बड़ी संख्या में युवक और युवतियां डेहरी के सोन नदी के तट पर इंटरनेट सेवा की तलाश में पहुंच रहे हैं. जिस कारण यहां सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है. बगल के बारुण औरंगाबाद जिले से इंटरनेट का सिग्नल लेने के लिए भीड़ यहां जमा हो रही है.