ब्वायफ्रेंड की चाहत में अपनी छोटी बहन से करा दी पति की शादी, जब प्यार में मिला धोखा तो मांगने लगी…

Bihar News: जब ब्वॉयफ्रेंड ने प्यार में धोखा दिया और छोड़ दिया, तो महिला छोटी बहन के घर पहुंच अपने पति को वापस मांगने लगी. यह बात सुन छोटी बहन भड़क गयी और अपनी बड़ी बहन को घर से निकाल दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2021 2:06 PM

पटना से एक अजीब मामला सामने आया है. एक महिला ने पैसे और ब्वायफ्रेंड की चाहत में पति की शादी अपनी छोटी बहन से करा दी. बता दें कि पटना महिला थाने में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एक पत्नी ने पति की अपनी ही छोटी बहन से शादी करा दी. वह इसलिए क्यों कि उसे ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहना था. सब तय हो गया. पति की छोटी बहन से कोर्ट मैरेज भी करवा दी.

जब ब्वॉयफ्रेंड ने प्यार में धोखा दिया और छोड़ दिया, तो महिला छोटी बहन के घर पहुंच अपने पति को वापस मांगने लगी. यह बात सुन छोटी बहन भड़क गयी और अपनी बड़ी बहन को घर से निकाल दिया. छोटी बहन ने बड़ी बहन से कहा कि मैं इन्हें अपना पति मान चुकी हूं और इन्हें कोई मुझसे छीन कर ले जाये, ये मैं होने नहीं दूंगी. इसके बाद यह मामला सीधे महिला थाना पहुंच गया, जहां तीनों को शनिवार को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है.

जॉब के दौरान पत्नी को हो गया था प्यार

दरअसल महिला पटना की रहने वाली है, जिसने अपने पति की छोटी बहन से शादी करा दी है. पटना में जॉब करने के दौरान शादी से पहले एक युवक से महिला की दोस्ती हुई थी और दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उसे पता नहीं चला. दोनों का प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों शादी करने की सोचने लगे, लेकिन इसी बीच महिला की दूसरे युवक से शादी हो गयी. लेकिन शादी के बाद फिर से ब्वॉयफ्रेंड महिला के जीवन में आया और दोनों के बीच फिर से प्यार हो गया.

इसके बाद महिला अपने पुराने प्यार के पास लौटना चाहती थी. ब्वॉयफ्रेंड काफी पैसे वाला था, जिसके कारण महिला ने बगैर कुछ सोचे अपनी ही छोटी बहन से पति की शादी की बात की और छोटी बहन इस बात पर राजी हो गयी और दोनों का कोर्ट मैरेज खुद महिला ने करवाया. इसके बाद वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के पास चली गयी. अब ब्वॉयफ्रेंड से धोखा मिलने पर फिर वापस पति के पास रहना चाहती है. लेकिन अब उसकी छोटी बहन को ये मंजूर नहीं है.

Also Read: जमुई में मुखिया की हत्या पर बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने 3 पुलिस वाहन फूंके, थानेदार समेत तीन जवान घायल

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version