17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: नये साल में बिहार के 20 मंत्रियों को मिलेगा तोहफा, 58 करोड़ की लागत से बन रहा चमचमाता बंगला

Bihar News: निर्माणाधीन परिसर में जी प्लस वन के 20 सरकारी बंगले के साथ जी प्लस टू का 20 एनेक्सी ब्लॉक, 20 सिक्यूरिटी पोस्ट, जी प्लस वन का एक बैरेक, जी प्लस वन का एक क्लब हाउस, एक चेंज रूम, एक कन्वेंस ब्लॉक और एक स्विमिंग पुल बनेगा.

पटना. नये साल में राज्य के 20 मंत्रियों को सरकारी आवास के रूप में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर (जी प्लस वन) का नया खूबसूरत बंगला मिलेगा. एक सरकारी बंगले का एरिया करीब 440.8 वर्ग मीटर है. निर्माणाधीन परिसर में जी प्लस वन के 20 सरकारी बंगले के साथ जी प्लस टू का 20 एनेक्सी ब्लॉक, 20 सिक्यूरिटी पोस्ट, जी प्लस वन का एक बैरेक, जी प्लस वन का एक क्लब हाउस, एक चेंज रूम, एक कन्वेंस ब्लॉक और एक स्विमिंग पुल बनेगा.

सभी का निर्माण करीब 14.50 एकड़ एरिया में करीब 57 करोड़ 97 लाख 88 हजार 660 रुपये की लागत से पटना के गर्दनीबाग इलाके में अंतिम चरण में है और दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है. सभी बंगलों में अाधुनिक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जा रही है. बंगलों का निर्माण 29 मई, 2020 से शुरू हुआ था. इसका निर्माण 28 नवंबर, 2021 को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन तकनीकी वजहों से इसमें देरी की आशंका के कारण 28 अप्रैल, 2022 को पूरा करने की संभावित तिथि रखी गयी.

हालांकि, काम में तेजी लाने संबंधी भवन निर्माण विभाग के निर्देश के बाद इस साल दिसंबर में पूरा होने की संभावना है. मंत्रियों के आवास परिसर में ही मिलने-जुलने वालों की समस्याओं और ऑफिस के कामकाज से संबंधित मामलों का निबटारा एनेक्सी ब्लॉक में हो सकेगा. इसके लिए ही 20 एनेक्सी ब्लॉक अलग से बनाये जा रहे हैं. प्रत्येक मंत्री को एक-एक एनेक्सी दिया जायेगा.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें