तीन माह में रसोई गैस के दाम 125 बढ़े पर सब्सिडी 79 ही आयी लोगों के खाते में, ग्राहकों में आक्रोश

एलपीजी सिलिंडर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन सब्सिडी 79 रुपये ही ग्राहकों के बैंक खातों में आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2021 8:21 AM

पटना. एलपीजी सिलिंडर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन सब्सिडी 79 रुपये ही ग्राहकों के बैंक खातों में आ रहे हैं.

एलपीली सिलिंडर की कीमत पिछले तीन माह में 125 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है, पर सब्सिडी राशि में बढ़ोतरी नहीं हुई. इसके चलते ग्राहकों में काफी आक्रोश है.

एलपीजी सिलिंडर पर मार्च, 2020 तक सब्सिडी दी जा रही थी, लेकिन कोरोना काल में अप्रैल से ही यह सब्सिडी अघोषित तौर पर बंद कर दी गयी है. एलपीजी सिलिंडर के जो दाम बढ़ रहे हैं, वह सिलिंडर का बेसिक प्राइस है.

सब्सिडी को लेकर तेल कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि सब्सिडी राशि कंपनी तय नहीं करती है. यह सरकार के स्तर पर तय होती है. इसलिए कुछ भी बताना संभव नहीं है.

बिहार एलपीजी वितरक संघ के अध्यक्ष डाॅ रामनरेश सिन्हा ने बताया कि सब्सिडी राशि को लेकर आये दिन ग्राहकों से विवाद होना आम बात हो गयी है.

ग्राहक समझने का तैयार नहीं हैं. उन्होंने बताया कि एक तिमाही में एलपीजी सिलिंडर पर 125 रुपये की बढ़ोतरी से साफ है कि सरकार के पास राजस्व जुटाने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. रसोई गैस के बढ़ते दाम तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version