वैशाली में 3 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों का आरोप- जहरीली शराब से गयी जान, पुलिस का इनकार
वैशाली जिले के तिसीऔता में भी तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. परिजन का दावा है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वैसे पुलिस प्रशासन इससे इनकार कर रही है.
हाजीपुर : वैशाली जिले के तिसीऔता में भी तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. परिजन का दावा है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वैसे पुलिस प्रशासन इससे इनकार कर रही है. घटना की जानकारी मिलते हीं मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार तिसीऔता थाने के महथी गांव निवासी अरविंद सिंह, पदमौल गांव के मनोज सिंह और ठकौरी गांव के अर्जुन झा की मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. स्थानीय लोगों की माने तो यहां शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. मौत का कारण भी जहरीली शराब ही है. मृतक के परिजनों ने भी जहरीली शराब से मौत होने की बात कही है.
मृतक अर्जुन झा के परिजनों ने तो पुलिस प्रशासन के सामने ही कह दिया कि वो शराब पीकर आये थे. मृतक अर्जुन झा के छोटे भाई की पत्नी अर्चना झा ने बताया कि उल्टी हुआ तो दवा दिये. डॉक्टर से इलाज कराये, सोचे कि बाहर इलाज के लिए ले जाएंगे, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गयी.
वैसे परिजनों ने माना कि अर्जुन झा को दमा की बीमारी थी. परिवार के साथ वह नहीं रहते थे. वे ससुराल में रहते थे. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ठकौली दारू का अड्डा है. प्रशासन कुछ भी नहीं करता है.
मामले की जांच पड़ताल कर रही महुआ की एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि मृतक के भाई ने यह बयान दिया कि मृतक साल भर से बीमार चल रहा था. दिल के रोगी थे और इलाज के लिए जा रहे थे, तभी उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी. लोगों द्वारा अफवाह फैलायी जा रही है कि जहरीली शराब से मौत हुई है जबकि ऐसी बात नहीं है.
Posted by Ashish Jha