बेतिया-नरकटियागंज सड़क चौड़ीकरण में 5400 छायेदार पेड़ की होगी ‘हत्या’, महज 3800 वृक्षों की होगी शिफ्टिंग
बेतिया-नरकटियागंज सड़क चौड़ीकरण का है. करीब 308 करोड़ से शुरू हुई चौड़ीकरण कार्य में पौधों की कटाई शुरू कर दी गई है. 37.5 किमी लंबे इस मार्ग में पड़ने वाले 10200 वृक्षों में से महज 3800 को ही शिफ्ट किया जा रहा है.
बेतिया/नरकटियागंज. यूं तो एक पेड़ को सौ पुत्रों के सामान कहा गया है, लेकिन यहां एक या दो नहीं बल्कि कुल 5400 पेड़ों के ‘हत्या’ की तैयारी है. विकास कार्य के नाम पर 5400 छायेदार पेड़ों पर आरी चलाई जा रही है. नतीजा जन जीवन हरियाली जैसी योजनाओं पर अब सवाल उठने लगे हैं. मामला बेतिया-नरकटियागंज सड़क चौड़ीकरण का है. करीब 308 करोड़ से शुरू हुई चौड़ीकरण कार्य में पौधों की कटाई शुरू कर दी गई है. 37.5 किमी लंबे इस मार्ग में पड़ने वाले 10200 वृक्षों में से महज 3800 को ही शिफ्ट किया जा रहा है.
बेतिया से लेकर कुमारबाग तक काटा जा रहा पेड़
हाल यह है कि सड़क के दोनों किनारे लगे इन पेड़ों को बेतिया से लेकर कुमारबाग तक काटा जा रहा है. अब बारी कुमारबाग, चनपटिया साठी से लेकर नरकटियागंज तक लगे पेड़ों की है. सड़क किनारे लगे पेड़ों की कटाई से पर्यावरण प्रेमी चिंतित तो है ही किसान भी सकते में है कि अब क्या होगा क्या सड़क निर्माण के साथ इतने सारे पेड़ो को काटे जाने के बाद इसकी भरपाई कहां से होगी. एक पेड़ को लगाने और उसे फलने फूलने में कम से कम दस वर्ष लग जाते हैं ऐसे में सड़क निर्माण से विकास की रफ्तार तो तेज होगी लेकिन पर्यावरण का जो नुकसान होगा उसकी भरपाई में वर्षो लग जाएंगे. पेड़ कटिंग के दौरान सड़क निर्माण एजेंसी की ओर से सुरक्षात्मक मानक का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जबकि पचीस से पचास साल पुराने मोटे व छायादार पेड़ों को काटा जा रहा है.
Also Read: एक ही छत के नीचे कैसे चल रहे पांच स्कूल, पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से एक नवंबर तक मांगा जवाब
विद्यालय शेड पर गिरा पेड़, बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त
गुरुवार को पेड़ कटिंग के दौरान कुमारबाग के समीप महना में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. प्राथमिक विद्यालय महनाकुली के कैंपस में लगे बरसों पुराने भारी भरकम पीपल का पेड़ काटने के दौरान उसकी डाली विद्यालय के किचन और शौचालय पर गिर गई. इससे किचन का छत और शौचालय की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गया. इतना ही नहीं बिजली के तार पर भारी भरकम डाली गिरने से बिजली का पोल टूट कर सड़क पर गिर गया. गनीमत रही की कुछ लोग और एक बाइक सवार एक युवक पोल से दबने से बाल बाल बच गए.
10 मीटर चौड़ी होगी सड़क, मालवाहकों को होगा फायदा
15 दिन से आरंभ हुए इस सड़क के दोनों ओर के हिस्से में चौड़ाई ढाई ढाईमीटर बढ़ाई जा रही है. इसके साथ हीं दोनों तरफ दो मीटर मीटर का फ्लैंक भी देना है. फिलहाल पांच मीटर की यह सड़क 10 मीटर की बनेगी. इसका फायदा चनपटिया स्टार्ट अप जोन, कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र को काफी फायदा होगा. फिलहाल मालवाहक गाड़ियों की वजह से यहां जाम लग जाती है. चौड़ीकरण से ट्रैफिक में सहूलियत होगी.
क्या कहते हैं प्रोजेक्ट मैनेजर
प्रोजेक्ट मैनेजर सुभाष चंद्र निगम ने कहा कि विभाग द्वारा इस सड़क में बेतिया से नरकटियागंज तक 10200 पेड़ों को चिन्हित किया गया है. इसमें से 5400 पेड़ों की कटिंग कर हटा देना है और काटे गये पेड़ के लकड़ी को वन विभाग को सौंप देना है. वहीं 3800 पेड़ों के डाल को काटने के बाद उसे पुनः शिफ्ट करना है.