पटना. बिहार पुलिस मुख्यालय ने दो आइपीएस अमित लोढ़ा और आदित्य कुमार को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. गया में पदस्थापना के दौरान कर्तव्यहीनता,अनुशासनहीनता व अनियमितता को लेकर जारी शो-कॉज नोटिस में उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब की मांग की गयी है. जवाब नहीं मिलने या असंतोषजनक जवाब मिलने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने शो-कॉज नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों आइपीएस अफसरों का जवाब मिलने के बाद उसकी समीक्षा करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. वर्तमान में राज्य अपराध रिकाॅर्ड ब्यूरो में आइजी के पद पर कार्यरत अमित लोढ़ा उस वक्त मगध रेंज में आइजी और आदित्य कुमार गया एसएसपी के पद पर तैनात थे.
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक 1998 बैच के आइपीएस अमित लोढ़ा के विरुद्ध कई और मामलों की भी जांच चल रही है. मगध रेंज के आइजी के पद पर रहते हुए इनके स्तर से कई मामलों में गलत निर्णय लेने के कारण आरोपितों को फायदा मिलने व कुछ में गलत तरीके से तत्कालीन एसपी के माध्यम से आरोपितों की सजा को कम कराने का आरोप है.
इन मामलों की जांच की जिम्मेदारी दो एडीजी स्तर के अधिकारियों एडीजी (विधि-व्यवस्था) संजय कुमार सिंह और एडीजी (सीआइडी) जितेंद्र कुमार को दी गयी है. इसके अलावा अमित लोढ़ा की लिखी किताब पर बन रही फिल्म के फाइनेंस और शूटिंग से जुड़े मुद्दे को लेकर भी वह कठघरे में हैं. सूत्रों के अनुसार आइपीएस पर बिना अनुमति शूटिंग के लिए राज्य से बाहर जाने आदि का आरोप है. इस मामले की जांच पूरी होने के बाद उनसे फिर से जवाब-तलब किया जा सकता है.
गया जिले में तैनाती के दौरान दोनों अफसरों की आपसी खींचतान का मामला पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा था. इसमें शराब, जमीन व अन्य मामलों में अनिमियतता की शिकायत मिली थी. इसके बाद फरवरी में एक साथ दोनों आइपीएस अफसरों को पद से हटा दिया गया. साथ ही इस मामले में अफसरों के विरुद्ध विस्तृत चार्जशीट तैयार की गयी है.