पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से सीवान सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी सदर अस्पताल में क्रमवार आरटीपीसीआर लैब स्थापित करने की योजना है. सीवान बिहार का 10वां जिला है, जहां गुरुवार से आरटीपीसीआर जांच शुरू हो गयी है.
लैब की क्षमता एक बार में 96 सैंपल और पुलिंग करके एक दिन करीब एक हजार सैंपल जांचने की है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सीवान सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन भी लग जायेगी. इसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. आॅक्सीजन के लिए महाराजगंज अनुमंडल और सीवान सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट लगाये जा रहे हैं.
श्री पांडेय ने कहा कि अगले दौर में भी जो भी चुनौतियां आयेंगी स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है. राज्यवासियों को अपने जिला के अंदर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर मेडिकल काॅलेज अस्पतालों के अलावा अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों समेत सभी पीएचसी, सीएचसी और एपीएचसी को पहले से और अधिक सुदृढ़ कर उसे आधुनिक बनाया जा रहा है.
आरटीपीसीआर लैब और आॅक्सीजन प्लांट के अलावा जरूरी उपकरण भी लगाये जा रहे हैं. 15 माह पहले देश में मात्र एक वायरोलोजिकल लैब पुणे में था. आज की तारीख में देश में आरटीपीसीआर लैब की संख्या 2500 से अधिक है. इसकी संख्या बिहार में भी तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर टीकाकरण में तेजी लायी जा रही है.
एक जुलाई से टीकाकरण की संख्या को और बढ़ा दिया गया है. लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन जिलाधिकारी अमित कुमार ने किया. वर्चुअल माध्यम से सांसद कविता देवी, विधायक व्यास सिंह, अवध बिहारी चैधरी, देवेश कांत सिंह सहित जिला के अन्य विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि जुड़े थे.
Posted by Ashish Jha