12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के फुलवारी में परिवहन भवन, आयकर गोलंबर पर कर भवन व गर्दनीबाग में आवसीय परिसर का हुआ उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के फुलवारीशरीफ में बने परिवहन परिसर, आयकर गोलंबर पर नवनिर्मित 'कर भवन' एवं गर्दनीबाग में वरीय पदाधिकारी आवास परिसर और चतुर्थवर्गीय आवासीय परिसर का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को फुलवारीशरीफ में बने परिवहन परिसर के उद्घाटन के बाद परिसर के फुलवारीशरीफ जेल वाले हिस्से की तरफ की दीवार को ऊंचा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उधर से कार्यालय परिसर की कोई गतिविधि नहीं दिखनी चाहिए. इसके साथ ही हवाई अड्डा वाले क्षेत्र की चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को कहा, जिससे कोई भी व्यक्ति इधर से उधर नहीं जा सके.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने आयकर गोलंबर पर नवनिर्मित ‘कर भवन’ एवं गर्दनीबाग में वरीय पदाधिकारी आवास परिसर और चतुर्थवर्गीय आवासीय परिसर का उद्घाटन किया. नवनिर्मित पांच मंजिला कर भवन का निर्माण पूर्वी गार्डिनर रोड में 43.76 करोड़ रुपये की लागत से 1.37 एकड़ में हुआ है. इसके उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने ‘कर भवन’ के विभिन्न हिस्सों को देखकर उसकी जानकारी ली. इसमें मंत्री, वरीय पदाधिकारी, कर्मियों के कार्यालय कक्ष, रिकॉर्ड रूम, मीटिंग हॉल, पुस्तकालय, प्रशिक्षण हॉल, सभागार, अतिथिगृह आदि शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने ‘कर भवन’ परिसर में पौधारोपण भी किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने गर्दनीबाग में नवनिर्मित बहुमंजिली 48 टाइप-इ (बड़े फ्लैट) वरीय पदाधिकारी आवास परिसर का उद्घाटन किया. वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने टाइप-ए 432 यूनिट चतुर्थवर्गीय आवासीय परिसर का उद्घाटन कर निरीक्षण किया. गर्दनीबाग में वरीय पदाधिकारी एवं चतुर्थवर्गीय आवास 13 एकड़ में 518 करोड़ रुपये से किया जा रहा है.

Also Read: बागेश्वर बाबा पर बोले नीतीश कुमार, कोई क्या माहौल बनायेगा, सबको अपना धर्म मानने की आजादी

इसके बाद मुख्यमंत्री ने फुलवारीशरीफ में 164 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से 23 एकड़ में नवनिर्मित परिवहन परिसर का उद्घाटन किया. यह परिसर पूर्ण रूप से भूकंपरोधी तकनीक पर बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने परिवहन परिसर में पौधारोपण और निरीक्षण किया. इस दौरान परिसर के विभिन्न भागों बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का मुख्यालय भवन, जिला परिवहन पदाधिकारी का कार्यालय भवन, ड्राइविंग परीक्षण केंद्र कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय एवं बस टर्मिनल, आवासीय क्वार्टर का निरीक्षण किया और वहां की गयी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. नवनिर्मित परिवहन परिसर के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन काफी अच्छा बना है. सभी को इससे काफी सुविधाएं होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें