Loading election data...

जमदाहा व दोमुहान में कुरार नदी पर दो पुलों का हुआ उदघाटन, बांका व संताल परगना की दूरी में आयेगी कमी

बांका : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल व सांसद गिरिधारी यादव ने संयुक्त रूप से जमदाहा व दोमुहान में कुरार नदी पर दो पुल सहित एप्रोच का उद्घाटन किया. 15 करोड़ से आरीसीसी पुल का निर्माण विगत माह ही समाप्त हुआ था. मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा कि यह दोनों अति महत्वपूर्ण पुल है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2020 2:36 AM

बांका : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल व सांसद गिरिधारी यादव ने संयुक्त रूप से जमदाहा व दोमुहान में कुरार नदी पर दो पुल सहित एप्रोच का उद्घाटन किया. 15 करोड़ से आरीसीसी पुल का निर्माण विगत माह ही समाप्त हुआ था. मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा कि यह दोनों अति महत्वपूर्ण पुल है.

इसके लिए राज्य की एनडीए सरकार गंभीर थी और इसकी स्वीकृति दी. इस पुल के निर्माण से न केवल झारखंड संताल परगना की दूरी कम हुई बल्कि क्षेत्रवासियों का बड़ा सपना पूरा हुआ है. कहा कि इसी तरह विकास की नयी-नयी लकीर खींची जायेगी.

पुल निर्माण को तेजी से पूरा करने के लिए विभागीय अभियंताओं को लगातार निर्देशित किया गया. सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में न्याय के साथ विकास जारी है. सुदूर देहात तक को सड़क व अन्य जरुरी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.

बिजली, सड़क, यहां तक की गली-गली को पक्कीकरण करने का काम तेजी से चल रहा है. ज्ञात हो कि यह पुल ग्रामीण कार्य विभाग के तहत बनायी गयी है. इसका शिलान्यास बीते तीन वर्ष पुल तत्कालीन सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने किया था.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version