16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Income Tax Department raid: JDU MLC राधा चरण साह के आरा में चार और पटना में दो ठिकानों पर छापा

Income Tax Department raid जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के अनाईठ मठिया स्थित फार्म हाउस पर पहुंची है.

केंद्रीय एजेंसी ने जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के फार्म हाउस पर बुधवार (13 सितंबर) की सुबह-सुबह धावा बोला है.एक सप्ताह पूर्व ईडी ने एमएलसी और उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद को समन भेजा था. कुछ दिन रहले ही टैक्स चोरी के आरोप में उनके घर आरा में टीम आ चुकी है. आज केंद्रीय एजेंसी जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के अनाईठ मठिया स्थित फार्म हाउस पर पहुंची है. सूत्रों का कहना है कि बुधवार की सुबह-सुबह अनाईठ स्थित फार्म हाउस में चार इनोवा गाड़ी से टीम पुहंची. ईडी के साथ साथ सीआरपीएफ के एक जवान भी छापेमारी में शामिल हैं. छापेमारी की सूचना मिलने के बाद उनके समर्थकों की भीड़ उनके घर के सामने जुट गई है.

बताते चलें कि, इसी साल फरवरी में भी पटना से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस दौरान 200 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का आयकर विभाग ने खुलासा किया था. राधाचरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से जुड़े रहे हैं. JDU के MLC राधा चरण सेठ के यहां पटना से लेकर आरा और मनाली तक आईटी का रेड पड़ा. सूत्रों का कहना है कि 18 जगहों पर रेड किया गया है.

दरअसल, ब्रॉडसन और आदित्य नाम की दो कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के ठिकाने पर बिहार, झारखंड और ओडिशा में ED की छापेमारी चल रही है. इसमें ब्रॉडसन के सुभाष यादव, एमएलसी राधाचरण सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं. अब इन्हीं कंपनियों से जुड़ी एक मामले में ED की टीम छापेमारी करने पहुंची है. इसमें कई जगहों पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें