Loading election data...

पूर्णिया के फातमा हॉस्पिटल में आयकर विभाग ने मारा छापा, 80 लाख से अधिक कैश व जमीन के दस्तावेज मिले

पूर्णिया के फातमा हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह से शुरू हुई आयकर टीम की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. आयकर अधिकारी ने हॉस्पिटल के आय का ब्यौरा खंगाला. हॉस्पिटल के एक स्टाफ ने बताया कि फिलहाल 80 लाख से अधिक कैश बरामद की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 6:39 AM

पूर्णिया: शहर के लाइन बाजार स्थित फातमा हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह से शुरू हुई आयकर टीम की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. आयकर अधिकारी ने हॉस्पिटल के आय का ब्यौरा खंगाला. हॉस्पिटल के एक स्टाफ ने बताया कि फिलहाल 80 लाख से अधिक कैश बरामद की गयी है. नोटों की गिनती के लिए दो मशीन मंगायी गयी है.

टीम हॉस्पिटल के सभी सेक्टरों की बारीकी से जांच कर रही है. साथ ही हॉस्पिटल के अंदर पैथोलॉजी, एक्स-रे, सीटी स्कैन की आय से लेकर दवा दुकान के बिक्री और स्टॉक की जांच की जा रही है. जांच के दौरान आयकर अधिकारी पटना स्थित अपने वरीय अधिकारी को पल-पल की सूचना देते रहे. वहीं वरीय अधिकारियों द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है.

टैक्स चोरी का मामला सामने आया

पटना से आयकर के एक आला अधिकारी के साथ एक टीम शनिवार को पूर्णिया पहुंचेगी. फिलहाल जांच में टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. रेड कर रहे एक अधिकारी ने सिर्फ इतना बताया है कि हॉस्पिटल के आय का लेखा-जोखा मिलाया जा रहा है. जांच के दौरान जमीन के कई दस्तावेज मिले हैं, जो शहरी क्षेत्र के भूखंड बताये जा रहे हैं. हॉस्पिटल के एक स्टाफ ने बताया कि डॉ तनवीर आलम और निखहत फातमा, हॉस्पिटल के ऊपरी मंजिल पर ही रहते हैं. इस वजह से आयकर टीम को जांच में थोड़ी परेशानी हो रही है. दोपहर बाद यह सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

भागलपुर और मुंगेर से भी टीम पहुंची

आयकर अधिकारियों की टीम की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार की दोपहर भागलपुर और मुंगेर के आयकर अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे. यही वजह है कि शुक्रवार को चार दर्जन के करीब आयकर अधिकारी छापेमारी में शामिल थे. जबकि हॉस्पिटल के बाहर आधे दर्जन सुरक्षाकर्मी दूसरे दिन भी तैनात रहे. फिलहाल पटना और भागलपुर के आयकर टीम की छापेमारी देर शाम तक जारी थी.

जानकारों ने बताया कि डॉक्टर दंपती का मधुबनी के मिस्त्री टोला में आलीशान मकान का निर्माण चल रहा है. इस वजह से वे दोनों हॉस्पिटल के ऊपरी मंजिल को अपना निवास स्थान बनाये हुए हैं. छापेमारी के दौरान डॉक्टर दंपती हॉस्पिटल में मौजूद रहे. जबकि रोगी का भी आना जाना लगा हुआ है. अब तक डॉक्टर दंपती और किसी भी स्टाफ को बाहर जाने की अनुमति नहीं मिली है. ऐसी संभावना है कि छापेमारी तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version