JDU-MLC राधा चरण साह और उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, पटना से दिल्ली तक मचा हड़कंप
JDU-MLC राधा चरण साह समेत कई लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि जेडीयू एमलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के आवास के साथ उनके करीबी सहयोगी के परिसरों में पटना, आरा और दिल्ली में भी छापेमारी चल रही है.
JDU-MLC राधा चरण साह समेत कई लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि जेडीयू एमलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के आवास के साथ उनके करीबी सहयोगी के परिसरों में पटना, आरा और दिल्ली में भी छापेमारी चल रही है. आयकर विभाग की टीम ने सुबह 9 बजे के करीब आरा के बाबू बाजार स्थित आवास, अनाईठ आवास और रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल पर पहुंच गयी थी. इसके साथ ही, पटना में उनके करीबी माने जाने वाले बालू माफिला अशोक प्रसाद की कंपनी ब्रॉडसन कंपनी पर भी आईटी ने छापेमारी की है. अशोक प्रसाद के बिहटा के परेव गांव में घर पटना में बोरिंग रोड स्थित घर सहित चार ठिकानों पर रेड चल रही है. कंपनी के दूसरे एमडी जीवन गुप्ता और अन्य अधिकारियों के भी कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. बताया जा रहा है कि अशोक प्रसाद की बहू जिला परिषद् की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
दो बार जीते हैं राधा चरण साह
राधा चरण साह जदयू के विधान पार्षद हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार पार्टी से अपनी जीत पक्की की है. साह ने महागठबंधन प्रत्याशी अनिल सम्राट को 2306 वोट से शिकस्त दी थी. बता दें कि राधा चरण पहले राजद के कोटे से एमएलसी बने थे. मगर, कार्यकाल के बीच में ही उन्होंने पार्टी को छोड़कर जदयू का हाथ थाम लिया था. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी अनिल सम्राट को 2306 वोट से शिकस्त दी थी. बताया जाता है कि वो उमेश कुशवाहा के करीबी हैं. उन्हें उमेश कुशवाहा ने प्रदेश उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी.