हाजीपुर के प्रसिद्ध मिठाई कारोबारी के तीन ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप

वैशाली जिले के भगवानपुर में प्रसिद्ध मिठाई कारोबारी के ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने दबिश डाली है. आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी के घर, होटल और मिठाई दुकान पर एक साथ छापेमारी की है. टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम ने यह छापेमारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 3:17 PM
an image

हाजीपुर. वैशाली जिले के भगवानपुर में प्रसिद्ध मिठाई कारोबारी के ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने दबिश डाली है. आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी के घर, होटल और मिठाई दुकान पर एक साथ छापेमारी की है. टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम ने यह छापेमारी की है. फिलहाल आईटी की टीम कागजातों को खंगाल रही है. अब तक अवैध संपत्ति के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है.

करीब छह अधिकारी भगवानपुर पहुंचे

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह आयकर विभाग की ओर से छापेमारी करने करीब आधा दर्जन गाड़ियों से करीब छह अधिकारी भगवानपुर पहुंचे. भगवानपुर स्थित प्रसिद्ध साहू मिष्ठान भंडार के मालिक पर टैक्स चोरी का आरोप है. इसी मामले में उनके ठिकानों पर आयकर विभाग टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है. आयकर विभाग की 6 सदस्यीय टीम ने साहू होटल और होटल मालिक के दो घरों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान कागजातों को बारीकी से खंगाला जा रहा है.

आयकर विभाग को किया जा रहा पूरा सहयोग 

साहू मिष्टान भंडार के मालिक पर आय के अनुसार टैक्स जमा नहीं करने का आरोप है. इसकी जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है. हालांकि होटल मालिक का कहना है कि वे जीएसटी के साथ-साथ इनकम टैक्स भी समय पर भरते हैं, बावजूद इसके टीम छापेमारी करने पहुंची है, जिन्हें पूरा सहयोग किया जा रहा है. आयकर विभाग की टीम ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है. मालूम हो कि आयकर विभाग की टीम आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में छापेमारी कर रही है.

Exit mobile version