12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU-MLC राधा चरण शाह के 18 ठिकानों पर आयकर का छापा, 100 करोड़ के ट्रांजेक्शन का हुआ खुलासा

छापेमारी में करीब एक करोड़ कैश और सौ करोड़ के ट्रांजेक्शन की बात सामने आयी है. लाखों के जेवरात और जमीन की डीड सहित बेनामी संपत्ति के कागजात मिले हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से क्या और कितनी संपत्ति मिली या बरामद हुई इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.

आयकर विभाग ने मंगलवार को जदयू के विधान पार्षद राधा चरण साह और उनके पार्टनर ब्रॉडसन के एमडी अशोक प्रसाद, अशोक के बेटे व भाजपा नेता जीवन कुमार तथा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व जीवन की पत्नी ज्योति सोनी आदि के करीब 18 ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों की मानें, तो अभी तक की छापेमारी में करीब एक करोड़ कैश और सौ करोड़ के ट्रांजेक्शन की बात सामने आयी है. लाखों के जेवरात और जमीन की डीड सहित बेनामी संपत्ति के कागजात मिले हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से क्या और कितनी संपत्ति मिली या बरामद हुई इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. मंगलवार की देर रात तक आयकर विभाग के अधिकारी साह के 18 आवासों व कार्यालयों में आय व संपत्ति से जुड़े कागजातों की छानबीन करते रहे. राधा चरण साह मूल रूप से आरा के निवासी हैं और स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे से विधान पार्षद हैं.

सात शहरों के 22 ठिकानों पर छापा 

आयकर विभाग की टीम ने देश के सात शहरों के 22 ठिकानों पर मंगलवार की सुबह एक साथ कार्रवाई शुरू की. हिमाचल प्रदेश के मनाली, उत्तराखंड के हरिद्वार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद दिल्ली के साथ-साथ आरा और पटना में देर रात तक कार्रवाई जारी थी. इस दौरान साह के कारोबार से जुड़े कागजात खंगाले जा रहे थे. अशोक प्रसाद के बोरिंग रोड स्थित आवास और गांव बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सहित चार ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. इसमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी और भाजपा नेता जीवन कुमार के बिहटा क्षेत्र स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी शामिल है.

करोड़ों की चल और अचल संपत्ति के प्रमाण मिले

विधान पार्षद के आरा के बाबू बाजार स्थित आवास, चौक पर स्थित प्रतिष्ठान, शहीद भवन स्थित रीगल होटल, महादेवा रोड में भाई की दुकान, बाइपास स्थित रीगल रिसोर्ट, बिहारी मिल स्थित नए आवास, महदेवा के ज्ञानस्थली स्कूल स्थित घरों के सर्च से करोड़ों की चल और अचल संपत्ति के प्रमाण मिले हैं.

विधान पार्षद के घर पर नोट गिनने को मंगानी पड़ी दो मशीन

राधा चरण साह आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से जदयू के एमएलसी हैं. आरा-बक्सर के पंचायत प्रतिनिधियों का दूसरी बार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आरा में इनके आवास से आयकर विभाग की टीमों को नोट गिनने के लिए एसबीआइ की ब्रांच से दो मशीन मंगानी पड़ी. आयकर ने छापेमारी में सहयोग के लिए एसएसबी के जवानों की मदद ली. बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया था.

Also Read: हेलमेट नहीं पहना तो ₹500 जुर्माना, पहना तो ₹5 टैक्स, सासाराम स्टेशन की पार्किंग में चल रहा वसूली का खेल
आयकर भवन में रिजर्व में रखे एसएसबी के प्लाटून और आयकर अधिकारी

आयकर विभाग ने जदयू के विधान पार्षद राधा चरण साह और उनके पार्टनरों के ठिकानों पर छापेमारी के लिए पुख्ता व्यवस्था की थी. 18 ठिकाने तो पहले से चिह्नित कर लिये थे. इसके बाद भी उनकी तैयारी ऐसी थी कि जरूरत पर और भी स्थानों पर छापेमारी की जा सके. इसके लिए आयकर अधिकारियों और एसएसबी की टीमों का गठन कर मुख्यालय यानी आयकर भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में रखा गया था.

  • इनके यहां छापे : राधा चरण साह (जदयू के विधान पार्षद) , पार्टनर अशोक प्रसाद (ब्रॉडसन के एमडी) , ज्योति सोनी (पटना जिला पर्षद की पूर्व अध्यक्ष) और जीवन कुमार ( भाजपा नेता और ज्योति सोनी के पति).

  • इन जगहों पर छापेमारी : हिमाचल प्रदेश के मनाली, उत्तराखंड के हरिद्वार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, गाजियाबाद, दिल्ली, आरा, परेव, बिहटा और पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें