18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर छापे से भागलपुर के सोनापट्टी समेत मुख्य बाजार में अफरा-तफरी, एक करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित

भागलपुर में एक के बाद एक व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ने से सोनापट्टी समेत मुख्य बाजार में दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गयी. खासकर सोनापट्टी में दो घंटे तक अधिकतर दुकानें बंद रही. इससे एक करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ.

भागलपुर: बुधवार को लगातार एक के बाद एक व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ने से सोनापट्टी समेत मुख्य बाजार में दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गयी. खासकर सोनापट्टी में दो घंटे तक अधिकतर दुकानें बंद रही. इससे एक करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ.

कारोबार कम, हंगामा अधिक

बुधवार को सुबह से ही आयकर छापा होने की चर्चा बाजार में आग की तरह फैल गयी. मुख्य बाजार खुलने का समय सुबह नौ से 10 बजे बीच दुकानदार अपने प्रतिष्ठान पर तो पहुंचे, लेकिन उनके चेहरे पर दहशत साफ-साफ दिखा. खासकर बड़े कारोबारी दुकान खोलने से हिचकिचा रहे थे. अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जब दुकानदार आश्वस्त हुए कि लक्ष्य बना कर ही टीम आयी तो उन्होंने अपने-अपने प्रतिष्ठान को खोला, लेकिन उनका कारोबार में कम और छापेमारी की गतिविधि जानने में अधिक दिलचस्पी रही. इसके अलावा मुख्य बाजार के कई प्रतिष्ठानों में भी यही स्थिति रही.

खुले प्रतिष्ठानों से लौटाये गये ग्राहक

जॉनी संथालिया के आदर्श गली स्थित दो वस्त्र प्रतिष्ठान व संथालिया मार्केट स्थित शृंगार की दुकानें बुधवार को बंद रही. निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा व उनके परिवार के प्रतिष्ठान से ग्राहकों को लौटना पड़ा. दिनभर सोनापट्टी, खरमनचक व सैंडिस कंपाउंड मुख्य द्वार स्थित आभूषण प्रतिष्ठान से महिला ग्राहकों को बेरंग लौटना पड़ा. यहां पर तैनात सीआरपीएफ ने उन्हें दो दिन बाद आने को कहा. अभी यहां सरकारी प्रशासनिक कार्य चल रहा है. वहीं कर्मचारियों को प्रतिष्ठान से लौटना पड़ा या सूचना मिलने पर प्रतिष्ठान नहीं पहुंचे. कुछ कर्मचारियों को भी प्रतिष्ठान पहुंचने पर कुछ देर के लिए रोक कर पूछताछ की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें