बिहार में इनकम टैक्स की छापेमारी, भागलपुर-आरा और मुजफ्फरपुर स्थित नागरमल मॉल में रेड

बिहार में कई जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. शुक्रवार को भागलपुर, आरा और मुजफ्फरपुर में नागरमल मॉल में इनकम टैक्स की टीम पहुंची और छापेमारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2023 1:18 PM

बिहार में एकबार फिर से छापेमारी की गयी है. शुक्रवार को भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा में नागरमल मॉल में आयकर की टीम ने दबिश डाली. इनकम टैक्स रेड की खबर जंगल में आग की तरह फैली. भागलपुर में जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित मॉल में इनकम टैक्स की टीम पहुंची और छापेमारी की. वहीं आरा में भी छापेमारी की जा रही है. इधर मुजफ्फरपुर स्थित मॉल में भी आयकर की टीम पहुंची और छापेमारी कर रही है.

शुक्रवार को आरा के जेल रोड स्थित नागरमल मॉल में अचानक इनकम टैक्स की टीम पहुंची. आयकर की छापेमारी से स्थानीय व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया. आय से अधिक संपत्ति के मामले और इनकमटैक्स ने छापामारी की है. सुरक्षाबलों को गेट पर तैनात कर दिया गया और अंदर छापेमारी की गयी.

वहीं भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में भी नागरमल मॉल में छापेमारी हुई. इनकम टैक्स की टीम अचानक मॉल में पहुंची और पूरे मॉल में छापेमारी शुरू कर दी. शहर के कारोबारियों तक जब ये खबर पहुंची तो हड़कंप मच गया. कई कारोबारी अपने करीबी लोगों से छापेमारी के बारे में पता करते रहे. वहीं इनकम टैक्स की टीम के साथ सुरक्षाबलों ने जब गेट पर लोगों को जमा होते देखा तो शटर गिरा दिया और छापेमारी की.

Next Article

Exit mobile version