बिहार से सटे झारखंड के गोड्डा तक पहुंची Income Tax की टीम, दो कारोबारियों के घर से आभूषण व नगद रकम जब्त
इनकम टैक्स की टीम ने जांच का दायरा बिहार से झारखंड की ओर भी बढ़ा दिया. आयकर टीम झारखंड के गोड्डा के पथरगामा पहुंची और यहां दो स्वर्ण कारोबारियों के घर में छापेमारी की.
बिहार के भागलपुर और पूर्णिया में चल रही इनकम टैक्स की जांच झारखंड के गोड्डा तक पहुंच गयी. गोड्डा के पथरगामा में इनकम टैक्स की टीम ने एंट्री ली और दो आभूषण कारोबारी के घर पर छापेमारी की. दोनों ज्वेलरी व्यवसायी के घर लगातार 24 घंटे पड़ताल करने के बाद रविवार की शाम 5.30 बजे आयकर विभाग की टीम लौट गयी है.
पथरगामा के अलग-अलग दो घरों में आयकर विभाग का छापा
शनिवार को पथरगामा के अलग-अलग दो घरों में आयकर विभाग की बिहार व रांची की टीम ने छापेमारी की थी. जांच में दोनों व्यवसायी के घर से सोना, चांदी व नकदी जब्त करने की बात आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने बतायी है. शनिवार की रात्रि पौने तीन बजे तक आयकर विभाग की टीम सघन जांच में जुटी रही. वहीं रविवार की अहले सुबह से ही आयकर विभाग की टीम रेस हो गयी थी.
सीजर लिस्ट तैयार कर टीम पथरगामा से निकली टीम
आयकर विभाग की टीम शाम पांच बजे तक दोनों घरों में टीम छानबीन करती रही. दोनों घरों में अलग-अलग दो टीम छापेमारी कर रही थी. वहीं आयकर विभाग के वरीय पदाधिकारी दोनों जगहों की मॉनिटरिंग कर रहे थे. सीजर लिस्ट तैयार कर टीम पथरगामा से निकल गयी. वहीं शनिवार को इनकम टैक्स की जांच भागलपुर में भी समाप्त हुई. रविवार को इनकम टैक्स ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया जो मोबाइल का बैकअप लेकर गयी.
Also Read: IT Raid: भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के बैंक लॉकर सील, फॉरेंसिक टीम ने मोबाइल का लिया बैकअप
टीम ने जब्त किया सोना ,चांदी व नकद!
इधर अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पथरगामा के दोनों व्यवसायी के घर से आइटी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 1.800 किलो सोना, 34 किलो चांदी तथा 7.10 लाख नकद बरामद किया है. इस दौरान जब्ती सूची परिवार को सौंपने के दौरान टीम ने जब्त सोना में से 900 ग्राम वापस कर दिया है. वहीं तीन लाख रुपये परिवार के लोगों को सौंपने के बाद टीम वापस भागलपुर निकल गयी है.
Published By: Thakur Shaktilochan