Loading election data...

Patna: बिहटा की दो स्टील फैक्ट्रियों में इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप, आयकर चोरी मामले में हुई रेड

IT Raid Patna: पटना में एकबार फिर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. बिहटा स्थित दो कंपनियों में बुधवार सुबह ही इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू की गयी. इस दौरान फैक्ट्री के मेन गेट को बंद कर दिया गया है. पूरे मामले पर कर्मियों ने चुप्पी साध रखी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2022 12:33 PM

Bihar News: राजधानी पटना में इनकम टैक्स की टीम ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई की है. पटना के दो स्टील फैक्ट्री में ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मचा है. बुधवार अहले सुबह ही बिहटा स्थित दो स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की गयी. संपत्ति छिपाने और सरकारी राजस्व की चोरी के आरोप में ये कार्रवाई की गयी है. इस दौरान कंपनियों के सभी दफ्तरों को सील कर दिये जाने की जानकारी सामने आयी है.

अहले सुबह ही इनकम टैक्स की टीम ने धावा बोला

बिहटा में बुधवार अहले सुबह ही इनकम टैक्स की टीम ने धावा बोल दिया. सुबह करीब 5 बजे इनकम टैक्स की टीम छापेमारी के लिए पहुंची तो फैक्ट्री के कर्मियों को कुछ समझने और संभलने का भी मौका नहीं मिला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बालाजी स्टील प्लांट और बालमुकुंद टीएमटी सरिया में ये छापेमारी की गयी है.

आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर पहुंची टीम

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के पास यह जानकारी थी कि दोनों कंपनियां आय की सही जानकारी नहीं दे रही है और आयकर विभाग की आंखों में धूल झोंककर सरकारी राजस्व की चोरी कर रही है. रडार पर लेने के बाद आयकर विभाग ने कार्रवाई की रुपरेखा पहले ही तैयार कर ली थी. पुलिसकर्मियों के साथ आयकर कर्मी आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर पहुंच गये और छापेमारी शुरू कर दी.

मेन गेट को बंद कराकर अंदर छापेमारी शुरू

आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के सारे कार्यालय को सील कर दिया. मेन गेट को बंद कराकर अंदर छापेमारी शुरू की गयी. आयकर अधिकारियों को कंपनी के कर्मियों का इंतजार करना पड़ा. फैक्ट्री के कोई भी कर्मी इस छापेमारी को लेकर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. छापेमारी के दौरान आयकर के एक अधिकारी ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि यह रेड इनकम टैक्स विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी के नेतृत्व में हुआ है.

जानिये आरोप

कंपनी के कोई भी कर्मी खबर लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुंचे थे. छापेमारी की ये कार्रवाई पूरे दिन चलने की संभावना है. इनकम टैक्स चोरी के बारे में सही आकलन रेड खत्म होने के बाद ही सामने आएगा. गौरतलब हो कि बिहटा में इन दिनों दोनो स्टील फैक्ट्रियों से फर्जी चालान पर यहां से कई सरिया लदे गाड़ियां निकलती थी जिससे प्रतिदिन सरकार को लाखो रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था.

(इनपुट: बिहटा से बैजू)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version