Bihar Income Tax Raid पर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ( Bihar Industry Department Minister Sameer Mahaseth ) का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी से मेरा कोई संबंध नहीं है.यह कंपनी मेरे एक रिश्तेदार की है.इसलिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकाने पर आज हुई छापेमारी से मेरा कुछ भी लेना देना नहीं है.
बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा- साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी से मेरा कोई संबंध नहीं.. लिंक पर क्लिक कर पढ़ें क्या है पूरा मामला pic.twitter.com/01VM3GVT7N
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) November 17, 2022
बताते चलें कि गुरुवार की सुबह में आयकर विभाग ने राजधानी पटना के सोनभवन स्थित साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में छापेमारी की थी. अयकर विभाग को यहां से कई अहम दस्तावेज मिले हैं. इसके बाद से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि यह कंपनी उद्योग मंत्री समीर महासेठ की है. लेकिन उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि साकारा कंस्ट्रक्शन कंपनी से मेरा कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कंपनी में मेरा कोई निवेश भी नहीं है.
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए समीर महासेठ ने कहा- “मैं किसी के बारे में क्या बोलें. जिनके घर छापेमारी हुई है वो मेरे साले हैं. सूचना मिलने के बाद मैं देखने के लिए चला गया था कि क्या बात है.क्या लगता है आपको कहीं साजिश के तहत तो नहीं फंसाया जा रहा? इस पर मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि अभी इसपर मैं कुछ भी नहीं बोलूंगा. इधर, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने इसपर तंज कसते हुए कहा है कि टैक्स चोरी करेंगे तो छापा पड़ेगा ही.