IT raid In Bihar: बिहार में पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स की रेड (Income Tax Raids) चल रही है. बुधवार को शुरू हुई छापेमारी गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी जारी रही. कटिहार मेडिकल कॉलेज तक को आयकर विभाग की टीम खंगाल रही है. वहीं मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थानों और डायरेक्टर के आवास पर छापेमारी की जा रही है. इनकम टैक्स ने बुधवार को भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और मुजफ्फरपुर में कार्रवाई शुरू की. भारी संख्या में पुलिस और सेंट्रल फोर्स के साथ इनकम टैक्स की टीम पहुंची और छापेमारी कर रही है.
पूर्णिया में मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ असद इमाम एवं उनके दो पार्टनर के घर समेत कुल 10 ठिकानों पर 36 घंटे से आयकर विभाग की तफ्तीश जारी है. आयकर अधिकारियों की टीम लॉग बुक, कंप्यूटर, लैपटॉप, रजिस्टर, कैश एवं जमीन के कागजातों की जांच कर रही है. जांच के दौरान कई जगह बड़े भूखंड होने का पता चला है. बुधवार की सुबह आयकर विभाग की अलग-अलग टीम मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ.असद इमाम के बाड़ीहाट , लाइन बाजार स्थित उनके दो पार्टनर के घर समेत मिल्लिया इंजीनियरिंग कॉलेज, पोलिटेक्निक कॉलेज, बीएड कॉलेज, मिल्लिया कॉन्वेंट स्कूल, लाइन बाजार स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, केनगर बनभाग चौक के पास एवं अगस्तनगर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के अलावा कसबा स्थित मिल्लिया कॉन्वेंट स्कूल में एक साथ छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिये गये हैं. शिक्षण संस्थानों के बाहर खड़े एसएसबी के सुरक्षा कर्मियों द्वारा बताया गया कि सोमवार को संस्थान खुलेगा. इन संस्थानों में मौजूद आयकर की टीम आय-व्यय से जुड़े दस्तावेज, चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा खंगाल रही है.
Also Read: बक्सर रेल हादसा: बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कैसे पलटी, यात्री बता रहे हैं ट्रेन हादसे की पूरी कहानी..
आयकर विभाग के छापेमारी के दौरान घर और शिक्षण संस्थानों में जो लोग मौजूद थे, उन्हें बाहर आने की अनुमति नहीं मिली है. बाहर से आनेवालों को अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. एसएसबी सुरक्षाकर्मियों के अनुसार अंदर जितने भी लोग मौजूद हैं, उनके रहने और खाने की व्यवस्था आयकर के अधिकारी द्वारा की जा रही है. डॉ असद इमाम के घर की भी ऐसी ही स्थिति है. घर वालों के जरूरत के सामान उनके घर के नीचे रहनेवाले किरायेदार से मुहैया करवाया जा रहा है. डॉ इमाम के किसी भी रिश्तेदार को अंदर आने की अनुमति नहीं मिली है. शिक्षण संस्थानों से लेकर डॉ इमाम के घर में मौजूद लोगों का मोबाइल काम नहीं कर रहा है. उनके अपने लोग भी मोबाइल से बात नहीं कर पा रहे हैं.
इधर बताया जा रहा है कि मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के एक शिक्षण संस्थान में रुपये गिनने वाली मशीन भेजी गयी है. डॉ इमाम के घर के आसपास के लोग बताते हैं कि उनके घर के अंदर की बत्ती रातभर जली थी. इससे यह कयास लगाया जा सकता है कि यहां रात भर छापेमारी चलती रही. हालांकि आयकर विभाग का कोई भी अधिकारी से छापेमारी के संबंध में पूछे जाने पर अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
भागलपुर में भी मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के एक शिक्षण संस्थान में छापेमारी की जा रही है. आयकर सूत्र की मानें तो जांच में दूसरे दिन दस्तावेजों, बिल व वाउचर के मिलान व स्टाफ व ट्रस्टियों से पूछताछ में 9 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के बारे में पता चला है. हालांकि अभी जांच चल रही है. कई जगहों से अधिकारियों को खाते में लेनदेन भी मिला है. गुरुवार को मिलिया ट्रस्ट के एक ट्रस्टी मो वसीम के घर भी टीम के पहुंचने की भी बात सामने आयी है. वहां भी अधिकारियों ने देर तक पूछताछ की है. ट्रस्टी के परिजनों से पूछताछ कर टीम लौट आयी है. ट्रस्टी के घर से लौटने के बाद आयकर की टीम ने जमीन के कागजात की सॉफ्ट कॉपी कर उसे वापस कर दिया है. अधिकारियों की माने तो जांच अभी पूरी नहीं हुई है. इसमें दो दिन का वक्त लग सकता है. स्कूल के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं सीवान जिले के लिए आयकर विभाग ने कुल 70 वाहनों को भाड़े पर लिया. मंगलवार की देर रात एक साथ 70 वाहन राज्य के अलग अलग जिलों में छापेमारी के लिए चली. 40 वाहन सिर्फ पूर्णिया में छापेमारी के लिए पहुंची है. छापेमारी में तीन दर्जन आयकर के अधिकारी के अलावा कर्मी शामिल हैं. गौरतलब है कि मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत पूर्णिया में मिल्लिया कॉन्वेंट स्कूल, मिल्लिया इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिल्लिया पोलिटेक्निक, मिल्लिया हाई स्कूल व किशनगंज में मिल्लिया इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित है. यहां हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. असद इमाम की शिक्षाविद के तौर पर पहचान है. ये एमएलसी एवं विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं डॉ. इमाम सियासी तौर पर एक नामचीन शख्सियत हैं.
कटिहार मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में पदस्थापित एक चिकित्सक के आवास में बुधवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. चिकित्सक के नहीं मिलने पर आयकर अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों की जांच की. समाचार प्रेषण तक आयकर विभाग की छापेमारी जारी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटिहार मेडिकल अस्पताल में आईइटी अधिकारियों की टीम एसएसबी जवान के साथ कटिहार मेडिकल काॅलेज पहुंची व मेडिकल का़ॅलेज परिसर स्थित चिकित्सक आवास में प्रवेश किया. आयकर अधिकारी डॉ तस्दीक अहमद के आवास पर पहुचां, लेकिन वह आवास में नहीं थे. ऐसी स्थिति में आयकर अधिकारी ने अस्पताल में विभिन्न विभागों की जांच प्रांरभ की. आइटी अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग विभाग में जांच में जुटे थे.
कटिहार मेडिकल कॉलेज में भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. कटिहार मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर अशफाक करीम हैं जो राज्यसभा सांसद हैं. आयकर टीम ने मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित आवास की तलाशी ली है. हालांकि तालाशी में इनकम टैक्स की टीम को क्या मिला है इस संबंध में आयकर विभाग के अधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. अशफाक करीम के यहां पहले भी इनकम टैक्स की छापेमारी हो चुकी है. वहीं कटिहार मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में पदस्थापित एक चिकित्सक के आवास में बुधवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. चिकित्सक के नहीं मिलने पर आयकर अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों की जांच की.शुक्रवार को भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटिहार मेडिकल अस्पताल में आईइटी अधिकारियों की टीम एसएसबी जवान के साथ कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंची व मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित चिकित्सक आवास में प्रवेश किया. आयकर अधिकारी डॉ तस्दीक अहमद के आवास पर पहुंची, लेकिन वह आवास में नहीं थे. ऐसी स्थिति में आयकर अधिकारी ने अस्पताल में विभिन्न विभागों की जांच शुरू की. आइटी अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग विभाग में जांच में जुटे रहे.
उधर, कटिहार मेडिकल कॉलेज में छापेमारी के बाद अस्पताल की व्यवस्था बेपटरी हुई है. जानकारी के अनुसार, अधिकतर डॉक्टर जांच की जद में आने से बचने के लिए छुट्टी पर चले गये हैं. जबकि मरीजों के अंदर भी हड़कंप देखा गया. वहीं तमाम संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है जिससे विद्यार्थियों की परेशानी भी बढ़ गयी है.