पटना. जेडीयू नेता, बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह के कई ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से आयकर विभाग की ओर से छापेमारी चल रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार गब्बू सिंह के लगभग 31 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. गब्बू सिंह के ठिकानों के साथ साथ उनके स्टाफ के अलग-अलग ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है. कहा जा रहा है कि देर शाम तक यह छापेमारी हो सकती है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि झारखंड आयकर विभाग की टीम भी पटना पहुंची है. इस छापेमारी में झारखंड आयकर विभाग की टीम भी जांच कर रही है.
गब्बू सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं. उनका संबंध ललन सिंह से काफी अच्छा रहा है. हालांकि, गब्बू सिंह राजनीति में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन वो जदयू से जुड़े हुए हैं. इस छापेमारी से बिहार की सियासत में एक बार फिर केंद्रीय संस्थाओं की भूमिका पर बहस तेज होने की उम्मीद बढ़ गयी है. वैसे ललन सिंह के करीबी होने की बात पर अभी ललन सिंह की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
बिल्डर और कारोबारी गब्बू सिंह के पटना के शिवपुरी इलाके स्थित घर में सुबह करीब छह बजे आयकर की टीम पहुंची. कहा जा रहा है कि देर शाम तक यह छापेमारी चल सकती है. पटना के बोरिंग रोड स्थित गब्बू सिंह के कार्यालय गोविंदा कंस्ट्रक्शन में भी छापेमारी की जा रही.
इस छोपमारी में अब तक क्या कुछ मिला, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. छापेमारी को शुरू हुए कुछ ही देर हुए हैं. इनकम टैक्स के सारे अधिकारी अभी छापेमारी में लगे हैं. यह छापेमारी दोपहर तक खत्म हो जाएगी या शाम तक चलेगी यह भी साफ नहीं है. देर शाम तक या कोई आधिकारिक बयान के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी कि छापेमारी में टीम को क्या कुछ मिला है.