IT Return Last Date : आपने कर लिया अपना ITR File? जानिए देश की कुल इकॉनमी में बिहार से कितना भरा जाता है इनकम टैक्स रिटर्न, ये है Last Date

Income Tax Return Filing Last Date : करदाता ध्यान दें. इनकम टैक्स भरने की अंतिम तारीख का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अगर आपने अभी तक अपना ITR File नहीं किया है, तो जल्द से आयकर विभाग के वेबसाइट पर जाकर टैक्स फाइल कर दें. आयकर विभाग की ओर से इनकम टैक्स रिटर्न भरने में करदाताओं को 31 दिसंबर तक की राहत दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2020 7:05 PM

ITR Last Date : करदाता ध्यान दें. इनकम टैक्स भरने की अंतिम तारीख का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अगर आपने अभी तक अपना ITR File नहीं किया है, तो जल्द से आयकर विभाग के वेबसाइट पर जाकर टैक्स फाइल कर दें. आयकर विभाग (Aaykar vibhag) की ओर से इनकम टैक्स रिटर्न (IT Return) भरने में करदाताओं को 31 दिसंबर (31 December) तक की राहत दी गई है.

बता दें कि आईटीआर (ITR) भरने की लास्ट डेट अब नजदीक है. ऐसे में सर्वर पर करदाताओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. बिहार में भी करदाता इनकम टैक्स (Income Tax) भरने में लगे हैं. बता दें कि बिहार (Bihar) से हर साल करीब देश के कुल टैक्स में 0.65 फीसदी टैक्स भरा जाता है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार देश में हर साल 42 फीसदी टैक्स वसूला जाता है, जिसमें बिहार से 0.62% टैक्स मिलता है. सबसे अधिक रिवेन्यू वसूली महाराष्ट्र से किया जाता है. वहीं कोरोनावायरस के कारण इस साल 31 दिसंबर तक आईटीएआर भरने की मोहलत दी गई है.

ITR File करने की ये प्रक्रिया अपनाएं.

– आप यानी करदाता www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.

– यूजर आइडी में पैन नंबर लिखें और पासवर्ड, जन्मतिथि एवं कैप्चा कोड भर कर लॉगइन करें.

– अब आपको इ-फाइल टैब पर जाकर इनकम टैक्स रिटर्न के लिंक पर क्लिक करना होगा.

– इसके बाद आपको अपनी टैक्सपेयर श्रेणी के अनुसार आइटीआर फॉर्म का चयन कर उसे भरना होगा. साथ ही आप जिस वर्ष का आइटीआर फाइल कर रहे हैं, उसका चयन भी करना होगा.

– अगर आप ओरिजिनल रिटर्न भर रहे हैं, तो ओरिजनल टैब पर क्लिक करें. यदि रिवाइज्ड रिटर्न भर रहे हैं, तो रिवाइज्ड रिटर्न पर क्लिक करें.

– इसके बाद प्रिपेयर एंड सबमिट ऑनलाइन पर क्लिक करें और फिर कंटीन्यू पर क्लिक करें.

Also Read: Coronavirus in Bihar : बिहार में नये स्ट्रेन की आशंका के बीच एम्स में कोरोना संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 48,500 के पार

Posted By : Avinish kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version