पटना में तीन ज्वैलर्स के सात ठिकानों पर आयकर का सर्वे, 13 करोड़ की कर चोरी पकड़ी, जानें और क्या मिला
आयकर विभाग ने रविवार की रात को पटना में बोरिंग रोड चौराहा स्थित सेविका ज्वैलर्स, आशियाना रोड के समीप जगदेव पथ स्थित राधा कृष्ण ज्वैलर्स तथा बाकरगंज मान्या ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर देर शाम सर्वे किया.
आयकर विभाग ने रविवार की रात को पटना में बोरिंग रोड चौराहा स्थित सेविका ज्वैलर्स, आशियाना रोड के समीप जगदेव पथ स्थित राधा कृष्ण ज्वैलर्स तथा बाकरगंज मान्या ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर देर शाम सर्वे किया. एक दर्जन से अधिक टीमों ने मान्या ज्वैलर्स के गायत्री ज्वेलरी दुकान समेत होलसेल और रिटेल शॉप के पांच ठिकानों पर एक साथ सर्वे किया. कार्रवाई देर रात तक जारी थी.
Also Read: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास का भाजपा पर हमला, कहा- 2024 में जनता उखाड़ फेंकेगी तानाशाह सरकार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर के अधिकारियों ने पूरी कार्रवाई में करीब 13 करोड़ की कर चोरी पकड़ी है. इसमें चार करोड़ रुपये का कर जमा करने की सहमति दी है. बाद में. अससमेंट के बाद जुर्माना लेकर कर बाकी का कर जमा कराने की भी बात सामने आ रही है. सभी कागजातों की जांच अभी चल ही रही है. स्टॉक में सोना-चांदी आदि ज्वेलरी के हिसाब से किसी पर कागजात नहीं थे. कारोबार को पेपर में वास्तविक से काफी कम दिखाते हुए टैक्स जमा करते आ रहे थे. जो पेपर मिले हैं, उनसे भी पुराना आयकर रिटर्न मैच नहीं हुआ है. कई स्तर पर कागज पर गड़बड़ी सामने आई है.
Also Read: मुजफ्फरपुर में इस साल शुरू हो रही है ये बड़ी फैक्ट्री, रोजगार के साथ राज्य को मिलेगी नयी पहचान
बताया जा रहा है कि इनका आयकर रिटर्न आय से मैच नहीं करता है. टैक्स कम करके दिखाने के लिए सभी आभुषण विक्रेताओं ने कई स्तर पर कागज में गड़बड़ी की है. फिलहाल इनके पास से जब्त कागज को आयकर विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही, इसकी सघन जांच की जा रही है. इसके बाद टैक्स में वास्तविक गड़बड़ी सामने आएगी.
खबर अपडेट होगी…