बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, IGIMS में दो की मौत
पटना जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. गुरुवार को शहर के आइजीआइएमएस में पिछले 24 घंटे के अंदर दो मरीजों की मौत हो गयी, जबकि सात नये मरीज भर्ती किये गये हैं.
पटना. पटना जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. गुरुवार को शहर के आइजीआइएमएस में पिछले 24 घंटे के अंदर दो मरीजों की मौत हो गयी, जबकि सात नये मरीज भर्ती किये गये हैं. वहीं, तीन मरीज डिस्चार्ज हुए और आठ ऑपरेशन भी हुए. अब आइजीआइएमएस में फंगस के मरीजों की कुल संख्या भी 107 पहुंच गयी है.
आइजीआइएमएस में वर्तमान में 107 मरीजों का फंगस वार्ड, इमरजेंसी और पोस्ट कोविड वार्ड में इलाज चल रहा है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने कहा कि गुरुवार को जिन मरीजों की मौत हुई, वह गंभीर हालत में संस्थान में आये थे. इनका इलाज उनके गृह जिले के अस्पताल में भर्ती कर किया गया था.
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम को फंगस के मरीजों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. बताया कि मरीजों के इलाज के लिए दवा, इंजेक्शन सहित अन्य सभी व्यवस्था भी मौजूद हैं. वहीं, दूसरी ओर पीएमसीएच में भी ब्लैक फंगस के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है.
पीएमसीएच के ओपीडी में गुरुवार को 18 मरीज ब्लैक फंगस के पहुंचे. इनमें 13 सामान्य लक्षण के थे, जिन्हें दवा देकर घर भेज दिया गया, जबकि पांच मरीजों में ब्लैक फंगस के गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया है. इसके साथ ही पीएमसीएच में संख्या 28 से बढ़ कर 33 पहुंच गयी है. दोनों अस्पताल मिला कर 12 मरीजों को भर्ती किया गया है.
Posted by Ashish Jha