19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: ग्रामीण बैंककर्मियों के वेतन में वृद्धि, जानें कर्मचारियों को कितने रुपये बढ़कर मिलेगी सैलरी

Bihar News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने परिपत्र जारी कर 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौते के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए नया भत्ता सेटलमेंट लागू कर दिया है.

पटना. ग्रामीण बैंककर्मियों के वेतन में प्रतिमाह डेढ़ हजार की वृद्धि की गयी है. वित्त मंत्रालय और ज्वाइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियंस के बीच पांच सितंबर को उप मुख्य श्रमायुक्त डॉ आरजी मीणा के समक्ष हुए समझौते के तहत केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने परिपत्र जारी कर 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौते के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए नया भत्ता सेटलमेंट लागू कर दिया है.

महंगाई भत्ते के साथ लर्निंग भत्ता भी मिलेगा

इस माह से 700 रुपये, लोकेशन भत्ता 600 रुपये पर महंगाई भत्ते के साथ लर्निंग भत्ता, परफॉर्मेंस लिंक इंसेंटिव और 55 साल से ऊपर के स्टाफ को विशेष अवकाश कैश पेमेंट आदि का लाभ शुरू हो गया है. इसके साथ ही एक नवंबर 2017 से लोकेशन और लर्निंग भत्ते का 58 माह का एक-एक लाख एरियर भी मिलेगा. इसके लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव नदीम अख्तर, चेयरमैन अतुल कुमार, अध्यक्ष ब्रह्मेश्वर कुमार, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष आकाश आनंद ने ज्वाइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियंस के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी के प्रति आभार प्रकट किया है.

Also Read: बेतिया में दो बार बेहोश करने के बाद भी पकड़ के बाहर बाघ, रेस्क्यू टीम के साथ चलता रहा लुका-छुपी का खेल
शिक्षकों के वेतन के लिए राशि जारी

बिहार शिक्षा विभाग ने पंचायती राज और नगर निकाय संस्था के तहत काम कर रहे शिक्षकों और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के अध्यापक व प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत कुल दो लाख 64 हजार 620 शिक्षकों के वेतन के लिए 12.58 अरब रुपये जारी कर दिये हैं. इस संदर्भ में आदेश पत्र गुरुवार को जारी हुआ. इस राशि से इन शिक्षकों को अगस्त माह का वेतन दिया जायेगा. इस तरह प्री स्कूल से कक्षा 12 तक के अध्यापकों को अगस्त माह का वेतन दिया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें