दरभंगा एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्री सुविधा, पार्किंग और रास्ते को लेकर अब नहीं होगी परेशानी

दरभंगा एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की सुविधा बढ़ जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. डाक में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को सुरक्षित जमा राशि का 10 प्रतिशत यानि 26 हजार रुपये जमानत की राशि के तौर पर जमा करना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 2:45 PM

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट के सामने के अस्थायी वाहन पार्किंग स्थल की खुली डाक से बंदोबस्ती की जायेगी. यह बंदोबस्ती चालू वित्तीय वर्ष की शेष अवधि के लिए की जा रही है. जिलाधिकारी राजीव रौशन ने इस संबंध में सैरात बंदोबस्ती सूचना निर्गत किया है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा के सामने सड़क किनारे नवनिर्मित अस्थायी वाहन पार्किंग स्थल के प्रबंधन व संचालन वर्ष 2022-23 की शेष अवधि के लिए बंदोबस्ती की प्रक्रिया खुली डाक के माध्यम से 14 अक्टूबर की शाम 04 बजकर 30 मिनट पर समाहरणालय स्थित सभागार में की जायेगी.

इच्छुक व्यक्ति को जमा करनी होगी राशि

इस तिथि को डाक नहीं होने पर 17 अक्टूबर को दूसरी व 19 अक्टूबर तीसरी तिथि निर्धारित की गयी है. डीएम ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की अवशेष अवधि के लिए दो लाख साठ हजार रुपये सुरक्षित जमा राशि निर्धारित की गयी है. डाक में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को सुरक्षित जमा राशि का 10 प्रतिशत यानि 26 हजार रुपये जमानत की राशि के तौर पर जमा करना है. उन्होंने कहा कि डाक में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र, जो सूचना प्रकाशन की तिथि से 06 माह के अंदर का निर्गत हो, वहीं मान्य होगा.

ये काम करना होगा जरूरी

जमानत की राशि के लिए जिलाधिकारी, दरभंगा के पदनाम से निर्गत डिमांड ड्राफ्ट ही स्वीकार होगा, जिसे डाक तिथि के निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पूर्व तक कार्यालय अवधि में जिला नजारत शाखा दरभंगा में जमा कर रसीद प्राप्त कर लेना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही डाक में भाग लेने वाले व्यक्ति को किसी भी कार्यालय द्वारा काली सूची में दर्ज नहीं होने संबंधित शपथ पत्र, स्व-घोषणा पत्र कार्यालय में डाक की निर्धारित तिथि को जमा करना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि इच्छुक लोग डाक में भाग लेने से पूर्व निर्धारित स्थल का स्वयं निरीक्षक करने के उपरांत ही डाक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version