Loading election data...

मुजफ्फरपुर में डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें डेंगू से बचाव के उपाय

मुजफ्फरपुर में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ गया है. विभागीय अधिकारी का कहना है कि शहरी क्षेत्र नगर निगम के जिम्मे है. यहां फाॅगिंग की जिम्मेवारी निगम की है. लेकिन निगम शहरी क्षेत्र में फॉगिंग नहीं करा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 8:52 AM
an image

मुजफ्फरपुर. बारिश के बाद अब शहर में डेंगू व चिकनगुनिया का खतरा बढ़ गया है. इसके इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया है और किट के जरिये जांच की व्यवस्था भी की गयी है. लेकिन इन बीमारियों से बचाव की कोई सुविधा नहीं है. डॉक्टर कहते हैं कि दोनों बीमारियां मच्छरों से फैलती है. स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग करा रहा है, जबकि शहरी क्षेत्रों में विभाग का प्लान नहीं है.

मच्छर से फैलती है डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी

विभागीय अधिकारी का कहना है कि शहरी क्षेत्र नगर निगम के जिम्मे है. यहां फाॅगिंग की जिम्मेवारी निगम की है. लेकिन निगम शहरी क्षेत्र में फॉगिंग नहीं करा रहा है. निगम के पास मच्छरों के लार्वा को मारने वाली हर वार्ड के लिए मशीन के अलावा आधा दर्जन फाॅगिंग मशीन भी है, लेकिन इसका उपयोग नहीं होता. ऐसी हालत में मच्छरों से बचाव का उपाय नहीं है.

शहरी क्षेत्रों में नगर निगम नहीं करा रहा फॉगिंग

डेंगू पर विभाग काफी सतर्क है. तीन दिन पहले महिला शिल्प कला भवन स्कूल के पीछे के मुहल्ले से एक डेंगू का मरीज भी मिला है. सकरा में भी चार डेंगू के मरीज मिले हैं. जिले में डेंगू का प्रसार देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में फांगिंग कराया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों में फांगिग करना निगम का काम है. -डॉ सतीश कुमार, जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी

डेंगू से ऐसे करें बचाव

  • घरों के पास साफ-सफाई रखें.

  • कचरे को घर से दूर फेंकें

  • घरों के कूलर, टैंक, ड्रम, बाल्टी आदि से पानी खाली करें

  • घरों के आसपास पानी एकत्रित होने वाली वस्तुएं हटा दें

  • फ्रिज के ड्रिप-पैन रोज खाली करें

  • कंटेनर सप्ताह में दो बार खाली करें

Exit mobile version