T-20 World Cup: देशभर में कल 24 अक्टूबर को घूमधाम से दीपावली मनाई जाएगी. लेकिन बिहार में लोगों ने दिवाली से एक दिन पूर्व ही जमकर आतिशबाजी की. वजह मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा टी-20 विश्वकप का क्रिकेट मैच था. दरअसल, टी-20 विश्वकप के मुकाबले में भारत ने पाक के खिलाफ खेलते हुए चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इसके बाद पटना, जमुई, भागलपुर आदि जिले में क्रिकेट समर्थक घर से बाहर निकलकर खुशी मनाने लगे. लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.
मेलबर्न में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर भारत पाकिस्तान को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया था. पाकिस्तान ने पहली पारी में भारत को कुल 160 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का स्टार्ट बेहद खराब रहा. भारत के 40 रनों पर कुल चार विकेट गिर चुके थे. लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने भारत की पारी को संभाला. 10वें ओवर के ड्रिंक ब्रेक के बाद कोहली ने जमकर हाथ खेले और मैदान पर चौके-छक्के की बरसात कर दी. हालांकि इसी बीच आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक आउट हो गए. जिसे वजह से फैंस के दिलों की घड़कने बढ़ी हुयी थी. लेकिन इसी बीच पाक टीम के बॉलर ने एक नो बॉल और दूसरा वाइड बॉल फेंक दी. मैच जीत दर्ज करने में विराट कोहली का अहम योगदान रहा.
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 82 रनों की पारी खेली. जब रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर सिंगल लिया और भारत ने मैच अपने नाम किया. जीत के बाद विराट कोहली खुशी से झूम उठे. इस दौरान उनके आंसू भी निकले और वह काफी भावुक हो गए. बता दें कि विराट कोहली को इस अंदाज़ में पहली बार ही देखा गया.
भारत की जीत पर जमुई में दिवाली जैसा नजारा देखने को मिला. भारत की जीत पर चकाई में क्रिकेट समर्थक घर से बाहर निकलकर खुशी मनाने लगे. इस दौरान क्रिकेट खिलाड़ी शुभम कुमार, राजा कुमार, गोलू कुमार,अनुराग कुमार, विवेक कुमार ने भारत के पक्ष में जमकर नारेबाजी किया. खिलाड़ी शुभम कुमार ने कहा कि विराट कोहली हमारे देश के हरफनमौला खिलाड़ी है. उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तान के जबड़े से मैच छीन भारत को जीत दिलाया और पिछले वर्ल्ड कप में हुई हार का बदला ले लिया. खिलाड़ी राजा कुमार ने कहा कि अपने देश के खिलाड़ियों के चमत्कारिक प्रदर्शन के कारण इंडिया की जीत हुई है.इ ससे अच्छा तोहफा दीवाली और क्या हो सकता है. इसके अलावे चकाई बाजार,च काई मोड़ आदि स्थानों पर भी नवयुवकों ने भारत की ऐतिहासिक जीत पर जम कर खुशियां मनाया.