Loading election data...

नशा खिलाकर रेलयात्री से लूटा 50हजार का सामान,फिर व्यक्ति को एनएच किनारे फेंक अपराधी हो गए फरार,हालत गंभीर

एक व्यक्ति अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस से जंक्शन पर उतरा. उसे अपराधियों ने लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया. इसके बाद पीड़ित को नशाला सामान खिलाकर बेहोश कर दिया. कांटी थाने की पुलिस ने इलाज के लिए पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 8:53 PM

कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने यात्री को नशाली चीज खिलाकर 50 हजार से अधिक की संपत्ति लूट ली. इसके बाद बेहोशी की हालात में उसे कांटी में एनएच किनारे फेंक कर बदमाश फरार हो गए. बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए कांटी पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. लूटपाट का शिकार व्यक्ति की पहचान साहेबगंज के अमलेश कुमार के रूप में हुई है. वह अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस से सूरत से मुजफ्फपुर अपने घर जा रहा था. बदमाशों ने उससे एक हजार नकद, गले का हनुमानी, हाथ से ब्रेसलेट, मोबाइल व महंगे कपड़े समेत अन्य सामान लूट लिया.

रास्ते में साथ मिला था व्यक्ति

अमलेश के परिजनों ने बताया कि वे ट्रक चालक है. गुजरात के सूरत से आ रहे थे. ट्रेन में ही एक व्यक्ति उसके बगल में आकर बैठ गया. इसके बाद उनसे बातचीत करने लगा. फिर, घर का पता पूछकर कहा कि वह भी साहेबगंज इलाके का रहने वाला है. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरने के बाद वह अमलेश के पीछे पीछे आने लगा. उसने कहा कि उनकी चार पहिया वाहन आ रही है. उसी से आपको भी छोड़ देंगे. अमलेश के इनकार करने पर वह इमलीचट्टी तक साथ आया. फिर, एक आल्टो कार से एक व्यक्ति आया. आरोपी ने उसे किसी तरह बहला फुसलाकर कार में बैठा लिया. इसके बाद इमलीचट्टी स्तिथ एक मॉल के समीप गाड़ी रोकी. वह बाहर चला गया. एक दुकान से कोल्ड्रिंक व पानी की बोतल खरीदकर लाया. इसके बाद उसने पीने के लिए दिया. पानी कोल्ड्रिंक पीते ही वह बेहोश होने लगा.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेशन के आसपास नशा खुरानी गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है. वो लोगों को पहले विश्वास में लेते हैं. इसके बाद नशीला सामना खिलाकर उसे लूट लेते हैं. कुछ दिनों पहले पुलिस के द्वारा इनके खिलाफ अभियान चलाया गया था. इसके बाद उनकी संख्या काफी कम हो गयी थी. मगर अब फिर से इनकी संख्या काफी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version