पटना.ंत्रता दिवस के मौके पर जांच कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहार के सात पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक दिया जायेगा. इनमें दो एसपी रैंक के पुलिस अधिकारी, दो इंस्पेक्टर और तीन सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. एसपी रैंक की धुरत सायली सावलाराम को यह सम्मान अररिया में नाबालिग से दुराचार के आरोपित को फांसी की सजा दिलाने के लिए मिलेगा. वहीं, एसपी विनय तिवारी, इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, विनय प्रकाश व मो गुलाम मुस्तफा और दारोगा मनोज कुमार राय व मो चांद परवेज को यह सम्मान इंडिगो मैनेजर हत्याकांड के खुलासे के लिए मिलेगा. 2021 में भी बिहार को सात पदक मिले थे. गौरतलब है कि यह मेडल 2018 से एसपी से लेकर हेड कांस्टेबल रैंक के पुलिसकर्मियों को दिया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से 30 अप्रैल तक श्रेष्ठ जांचकर्ताओं की सिफारिश मांगी थी.
अररिया के सिमरा थाना क्षेत्र के कांड संख्या 758/19 की जांच के लिए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-05 की कमांडेट और डायल 112 की एसपी एडमिन धुरत सायली सावलाराम को पदक मिला है. तत्कालीन एसपी अररिया ने पांच फरवरी 2019 को नाबालिग से दुराचार के बाद हत्या कर नग्न अवस्था में शव फेंकने मुख्य आरोपित को फांसी की सजा दिलाने के साथ अन्य को कठोर कारावास का दंड दिलवाया था.
Also Read: सारण में सात लोगों की मौत, परिजन बोले- पी थी शराब, 12 की मौत की अब तक नहीं मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट
12 जनवरी, 2021 को पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह की घर के बाहर गोली मारकर हत्या के मामले की जांच के लिए एसआइटी का नेतृत्व करने वाले तत्कालीन सिटी एसपी मध्य और वर्तमान में एसपी मद्य निषेध विनय कुमार तिवारी, थानेदार रामशंकर सिंह, एसएसपी पटना कार्यालय में इंस्पेक्टर और सूचना इकाई विनय प्रकाश, मो गुलाम मुस्तफा, डायल 100 पटना के दारोगा मनोज कुमार राय और मो चांद परवेज को गृह मंत्री पदक मिला है.