Independence Day 2023: तिरेंगे के रंग में रंगा पूरा पटना, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा

देश की आजादी के जश्न की तैयारी में राजधानी पटना जुटी हुई है. हर दिल में उल्लास और उमंग है. शहर के सरकारी कार्यालय से लेकर निजी संस्थान और प्रमुख चौक-चौराहे तिरंगे की रोशनी से जग-मग है.

By Anand Shekhar | August 14, 2023 7:02 PM
undefined
Independence day 2023: तिरेंगे के रंग में रंगा पूरा पटना, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा 9

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिहार विधानसभा भवन तिरंगे की रोशनी जग-मग कर रही है. मुमकिन है यह तस्वीर देख आप धोखा कहा जाएं. राष्ट्रीय ध्वज की रोशनी से जगमगा रही इस इमारत का नजारा रात में कुछ अलग ही दिख रहा है.

Independence day 2023: तिरेंगे के रंग में रंगा पूरा पटना, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा 10

कारगिल युद्ध में शहिद हुए वीर सुपूतों के याद में बना कारगिल गोलंबर भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगा हुआ है. यहां से गुजरने वाली गाड़ियां और लोग इस देख कर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.

Independence day 2023: तिरेंगे के रंग में रंगा पूरा पटना, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा 11

बिहार विधानमंडल के पास बना गोलंबर भी तिरंगे की रोशनी में बेहद खूबसूरत लग रहा है.

Independence day 2023: तिरेंगे के रंग में रंगा पूरा पटना, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा 12

पटना को सोनपुर से जोड़ने वाले जेपी गंगा सेतु को भी 15 अगस्त को लेकर सजाया गया है. जेपी सेतु पर लगी लाइटों की चमक अंधेरे के वक्त अद्भुत ही दिख रही है.

Independence day 2023: तिरेंगे के रंग में रंगा पूरा पटना, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा 13

पटना का जेपी गंगा पथ जिसे मरीन ड्राइव भी कहते हैं, तिरंगे की रोशनी से जगमग कर रहा है. यहां की स्ट्रीट लाइट पर देश के राष्ट्रीय ध्वज के रंग की लाइटें लगाई गई हैं. जो बेहद खूबसूरत है. जेपी गंगा पथ के अलावा शहर की कई अन्य सड़कों पर भी ऐसी लाइटिंग है.

Independence day 2023: तिरेंगे के रंग में रंगा पूरा पटना, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा 14
Independence day 2023: तिरेंगे के रंग में रंगा पूरा पटना, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा 15
Independence day 2023: तिरेंगे के रंग में रंगा पूरा पटना, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा 16
Exit mobile version