profilePicture

पटना में भाषण दे रहे थे नीतीश कुमार, मंच के करीब आकर नारेबाजी करने लगा युवक, पुलिस ने किया डिटेन

पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के बीच में एक युवक दर्शक दीर्घा से उठकर मंच के करीब आने लगा. युवक ने नारेबाजी शुरू कर दी. सभास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे फौरन पकड़ लिया और दूर ले गए. युवक से पूछताछ की जा रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 15, 2023 1:50 PM
an image

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया. सीएम नीतीश कुमार ने यहां परेड का निरीक्षण भी किया और मंच से संबोधित भी किया. इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सबको दंग कर दिया. सुरक्षाकर्मियों के भी होश उड़ गए. जब दर्शक दीर्घा से एक युवक अचानक कार्यक्रम के मंच के करीब पहुंच गया और नारेबाजी करने लगा. सीएम नीतीश कुमार उस वक्त संबोधित कर रहे थे.

सभास्थल पर हड़कंप मच गया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान के मंच से भाषण दे रहे थे. इस दौरान सीएम जब बिहार में अपने किये कार्यों को बता ही रहे थे तो अचानक इसी बीच एक युवक मुख्य मंच के पास तक पहुंच गया. वह युवक सीएम नीतीश कुमार के करीब तो नहीं पहुंच सका लेकिन मंच के बेहद करीब होने के कारण सभास्थल पर हड़कंप मच गया. इस युवक ने नारेबाजी शुरू कर दी. जिसे देखते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी फौरन सक्रिय हो गए. सुरक्षाकर्मियों ने उस युवक को पकड़ लिया और वहां से हटा दिया.

सीएम नीतीश कुमार ने भाषण के दौरान टोका

सीएम नीतीश कुमार भी युवक के इस व्यवहार से सन्न होकर भाषण देते हुए अचानक रुक गये. वे जानना चाहते थे कि युवक क्या कहना चाहता है. उन्होंने मंच से पूछा भी कि क्या कहना चाहता है. बता दें कि पकड़े गये युवक को पुलिस ने डिटेन कर लिया. उसके बाद उसे गांधी मैदान थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

डीजीपी भट्टी भी रहे मौजूद

बता दें कि गांधी मैदान से लेकर पटना में आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गयी थी. सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर झंडोत्तोलन किया और परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान डीजीपी आरएस भट्टी हर पल उनके साथ मौजूद रहे. वहीं मंच से जब नीतीश कुमार अपना भाषण दे रहे थे तो डीजीपी भी उनके पीछे खड़े थे. अचानक युवक के नारेबाजी से हड़कंप मचा तो डीजीपी भी हैरान रह गए. हालांकि फौरन युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया.

नीतीश कुमार के नाम नया रिकॉर्ड

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने इस स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करके एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. नीतीश कुमार रिकॉर्ड 17 बार झंडा फहराने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. गांधी मैदान से अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने सदभाव और भाईचारे का संदेश दिया. उन्होने बिहार के गौरवशाली अतीत की बात की और संकल्प दिलाया कि बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए अपना योगदान देंगे.

शिक्षकों की मांग पर बोले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के संबोधन पर विशेष नजर नियोजित शिक्षकों की थी जो राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद नियोजित शिक्षकों के बारे में तय किया जाएगा. उन्होंने स्कूल में गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों को चेताया और उपस्थित रहने की सलाह दी. बच्चों के भविष्य को लेकर सीएम नीतीश ने ये बातें कहीं.

Next Article

Exit mobile version