16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा, पटना में तैनात रहेंगे ग्यारह सौ सुरक्षाकर्मी, जानें और क्या होगा खास

Independence Day: बिहार में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा होगी. पटना में ग्यारह सौ से अधिक सुरक्षाकर्मी की तैनाती की जाएगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. बता दें कि पूरे राज्य में पुलिस - प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

Independence Day: बिहार की राजधानी पटना के साथ ही राज्यभर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. पटना में ग्यारह सौ से अधिक सुरक्षाकर्मी की तैनाती की जाएंगी. 24 घंटे कर्मी तैनात रहेंगे. गांधी मैदान में दर्शक दीर्घा में वाटर प्रुफ शेड लगाया जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है. 60 हजार वर्ग फीट में दर्शक दीर्घा तैयार किया जा रहा है. इसके ऊपर वाटर प्रुफ शेड का निर्माण किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दर्शकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रुफ शेड लगाया जायेगा. दर्शक दीर्घा में पहली बार गांधी मैदान में वाटर प्रुफ शेड का निर्माण किया जा रहा है. बारिश में दर्शकों को परेड व झांकी देखने में परेशानी हो इसके लिए करीब 60 हजार वर्ग फीट में तैयार किये गये दर्शक दीर्घा के ऊपर वाटर प्रुफ शेड का निर्माण किया जायेगा. जिलाधिकारी के आदेश के बाद वाटर प्रुफ शेड निमार्ण का कार्य शुरू कर दिया गाय है. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि शेड लगाने का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है 15 अगस्त से पहले से पहले पूरा कर लिया जायेगा.

गांधी मैदान के आस-पास होगा सुरक्षा का घेरा

राज्यभर में पुलिस – प्रशासन को अलर्ट किया गया है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही नक्सल प्रभावित एवं संवेदनशील इलाकों में तैनाती को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि सीमावर्ती इलाकों के साथ ही जिलों की सीमा पर भी विशेष चौकसी बरतें. शहर के अंदर जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों की जांच सुनिश्चित हो. रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर पुलिस की विशेष नजर रखें. सुरक्षा व्यवस्था में जिला पुलिस बल के साथ बिहार सशस्त्र पुलिस बल (बी-सैप), महिला और लाठी बल भी लगाया गया है.

Also Read: PHOTOS: पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर, परेड रिहर्सल व झांकी की देखिए खास तस्वीरें…
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

पुलिस मुख्यालय के अनुसार पटना के गांधी मैदान में होने वाले मुख्य राजकीय समारोह में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. गांधी मैदान के आस-पास सख्त सुरक्षा घेरा रहेगा. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि पटना पुलिस के द्वारा छह पुलिस उपाधीक्षक, 126 पदाधिकारी, 422 लाठीबल, 35 सशस्त्र बल एवं 55 पुलिस कर्मियों को सादे लिबास में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय के द्वारा दो कंपनी सशस्त्रबल और तीन कंपनी लाठीबल मुहैया कराया गया है. गांधी मैदान में अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी. सड़क पर चेकपोस्ट का निर्माण किया जाएगा.

Also Read: पटना में गंगा का जलस्तर घटा, भागलपुर में खतरा बढ़ा, बिहार में कोसी-गंडक व अन्य नदियों का जानिए हाल..
पटना एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट

पटना एयरपोर्ट पर 15 अगस्त को लेकर रेड अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. अब हर आने जाने वालों के हैंड बैग को खोल कर देखा जा रहा है. साथ ही यात्रियों के बेल्ट और जूते खोलवा कर भी तलाशी ली जा रही है. इसके कारण पहले जहां एक यात्री की तलाशी में एक से डेढ़ मिनट का समय लगता था. अब यह बढ़कर दो से तीन मिनट तक हो गया है और टर्मिनल के भीतर सिक्युरिटी होल्ड एरिया में लंबी कतार लगने लगी है. इससे पिक आवर में यात्रियों को सिक्युरिटी जांच में आधे से एक घंटे तक का समय लग जा रहा है और परेशानी हो रही है.

सीआइएसएफ ने सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी एयरपोर्ट टर्मिनल में बढ़ा दी है. एयरपोर्ट परिसर के भीतर रनवे और उसके आसपास और बाहर कैनोपी के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पूरे परिसर की स्निफर डॉग से भी नियमित रूप से तलाशी ली जा रही है. सूत्राें की मानें तो 15 अगस्त पर दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी को लेकर पटना से दिल्ली जाने वाली दो फ्लाइटों को रद्द किया जायेगा जबकि दो के समय में परिवर्तन होगा. हालांकि अभी इसकी अंतिम पुष्टि नहीं हुई है.

Also Read: बिहार की 94000 आशा कार्यकर्ता लौटेंगी काम पर, तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद खत्म हुई हड़ताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें