Independence Day: MIT के 95 छात्र-छात्राओं को आज मिलेगा मेधावी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार
एमआइटी के 95 छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मेधावी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जायेगा. साथ ही अभियंता दिवस पर 15 सितंबर को पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा.
मुजफ्फरपुर. आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर एमआइटी के 95 छात्र-छात्राओं को मेधावी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जायेगा. डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के निर्देश पर सभी सात ब्रांच के पिछले चार सत्र की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. इसके अलावा इस साल आयोजित स्पोर्ट्स सहित अन्य इवेंट्स के विजेताओं को भी सम्मानित किया जायेगा.
अभियंता को पटना में किया जाएगा सम्मानित
प्राचार्य डॉ. सीबी महतो ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. एमआइटी में ही गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज समस्तीपुर के छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा जिन विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर होगा, उन्हें अभियंता दिवस पर 15 सितंबर को पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा.
मेधावी छात्रों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
तकनीकी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरू की है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्ध राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय व राज्य प्रावैधिकी शिक्षा पर्षद बिहार से संबद्ध राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ही इस योजना का लाभ मिलना है. प्रति वर्षदो सेमेस्टर की परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया है. प्रथम पुरस्कार में 600 रुपये का स्मृति चिह्न, द्वितीय पुरस्कार में 500 रुपये का स्मृति चिह्न और तृतीय पुरस्कार में 400 रुपये का स्मृति चिह दिया जायेगा. इसके साथ ही सभी को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाना है.