अमृत महोत्सव के रूप में मनेगा स्वतंत्रता दिवस, बिहार में 75 लाख लोगों से सूर्य नमस्कार कराने का लक्ष्य

बिहार योग सोसाइटी के अनिल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ने एक एप बनाया है. इस एप में तीन तरह के लोग पंजीकरण करा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2022 1:07 PM

पटना. इस वर्ष भारत अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. इस अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के पांच बड़े संगठन राष्ट्रीय योगासन खेल संघ, गीता परिवार, पतंजलि, हार्टफुलनेस, क्रीड़ा भारती ने मिल कर फरवरी माह तक 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कर विश्व कीर्तिमान बनाने का संकल्प लिया है. इसे लेकर शनिवार को आयोजन समिति की बैठक पतंजलि के राज्य कार्यालय नाला रोड में की गयी है.

इसमें पतंजलि योगपीठ से बिहार-झारखंड के प्रभारी अजीत कुमार, बिहार योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के संरक्षक गणेश खेतड़ीवाल, संघ परिवार से आशीष, बिहार योग सोसाइटी से अनिल कुमार, इंडियन योगा एसोसिएशन से गुड़ाकेश आदि ने भाग लिया. पतंजलि के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पूरे देश मे 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के इस विशाल कार्यक्रम को सभी संस्था से सहयोग प्राप्त हो रहा है.

अजीत कुमार ने बताया की बिहार में 75 लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है, जो दो हजार संस्थाओं के सहयोग से किया जायेगा. बिहार योग सोसाइटी के अनिल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ने एक एप बनाया है. इस एप में तीन तरह के लोग पंजीकरण करा सकते हैं. वॉलंटियर, व्‍यक्‍ति‍गत और संस्‍थागत किया जा सकता है.

Also Read: 15 दिनों में शुरू हो जायेगा पटना- मुजफ्फरपुर सहित 18 जिलों में जमीन का सर्वे, इन चीजों की बन रही सूची

इसमें हर प्रतिभागी को प्रतिदिन 13 सूर्य नमस्कार 21 दिन तक करने होंगे. 21 दिन पूर्ण होने पर राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान करेगा. इसमें प्रतिभागी को प्रत्येक दिन सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी उपस्थिति लगाना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version