28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी शुरू, पदाधिकारियों व विभागों को सौंपा गया दायित्व

पटना के गांधी मैदान में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोज की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों व विभागों को दायित्व सौंप दिया गया है. भवन निर्माण विभाग को डीएम व एसएसपी से नक्शा अनुमोदित कराकर बैरिकेडिंग की पूरी व्यवस्था करनी है. साथ ही अन्य विभागों को भी उनसे संबंधित जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि ने शनिवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि मुख्य राजकीय समारोह गांधी मैदान में होगा. बरसात को ध्यान में रखकर सभी तैयारियां होनी चाहिए. इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी ने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा मानकों का दृढ़ता से अनुपालन करने का निर्देश दिया. डीएम व एसएसपी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था मॉनीटरिंग व सुरक्षा व्यवस्था के लिए संयुक्त आदेश निर्गत करेंगे. आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने लोगों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूरे उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया.

पदाधिकारियों व विभागों को सौंपा गया दायित्व

आयुक्त कुमार रवि ने समारोह की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों व विभागों को दायित्व सौंपा है. भवन निर्माण विभाग को डीएम व एसएसपी से नक्शा अनुमोदित कराकर बैरिकेडिंग की पूरी व्यवस्था करनी है. परेड निरीक्षण और झांकियों के रास्तों व प्रवेश द्वार पर ब्रीक पीचिंग की जायेगी. गांधी मैदान में लोगों के बैठने की व्यवस्था की जिम्मेवारी नजारत उप समाहर्ता व एडीएम विधि-व्यवस्था को है. बिजली विभाग को गांधी मैदान के चारों ओर सभी हाइमास्ट लाइट को चालू हालत में रखना है.

परेड की रिहर्सल एक से 13 अगस्त तक होगी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त परेड व पूर्वाभ्यास एक से 13 अगस्त तक होगा. रिहर्सल के दौरान पेयजल, चिकित्सा दल और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रहनी चाहिए. गांधी मैदान के अतिरिक्त इसके चारों तरफ विशेष रूप से सफाई होनी चाहिए. बारिश होने के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था रखनी होगी.

सभी महत्वपूर्ण गेट के नजदीक एम्बुलेंस के साथ डॉक्टर रहेंगे मौजूद

पीएचइडी को वाटर टैंकर के साथ-साथ वाटर एटीएम लगाना है. प्राथमिक उपचार के लिए समुचित संख्या में अलग-अलग अस्थायी चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था रहेगी. सभी महत्वपूर्ण गेट के नजदीक एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सक के साथ की जायेगी. आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिये अग्निशामक दस्ता की व्यवस्था की जायेगी.

पटना मेट्रो के कार्यों को ध्यान में रखकर ट्रैफिक प्लान बनाया जायेगा

यातायात प्रबंधन के लिए ट्रैफिक एसपी समुचित व्यवस्था करेंगे. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों को ध्यान में रखकर ट्रैफिक प्लान बनाया जायेगा. डीडीसी के नेतृत्व में नजारत उप समाहर्ता डीपीआरओ झांकियों का सभी प्रबंध करेंगे.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, सभी नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें