Independence Day: सीएम नीतीश के ऐलान को तेजस्वी ने किया स्वागत, कहा- ये ऐताहासिक फैसला है
तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट किया और लिखा है "अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान. तेजस्वी यादव ने सीएम के इस ऐलान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ये ऐताहासिक फैसला है.
पटना. आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाई जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान में तिरंगा फहराया.इस दौरान बिहार के लोगों को संबंधित किया. सरकार की कामों के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने 20 लाख रोजगार देनी की बात कही. इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीएम के ऐलान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ये ऐताहासिक फैसला है.
‘मिलकर लोगों को रोजगार देंगे’
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हम दोनों मिलकर लोगों को रोजगार देंगे. नौकरी और रोजगार दोनों का इंतजाम कराएंगे. जनता की असल मुद्दा यही है. बिहार के हर एक नौजवान के दिल में जो उम्मीद और ख्वाहिश थी, हमलोग साथ मिलकर उसपर काम कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया से सवाल पूछते हुए कहा कि इस खुशखबरी पर बहस क्यों नहीं होती है ?
‘जनता की असल मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए’
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता की असल मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. सीएम नीतीश ने जो ऐलान किया है. उसपर चर्चा होने की जरूरत है. 4-5 दिनों से सब लोग कर रहे थे कि आप नौजवानों को कब रोजगार दीजियेगा? आज सीएम ने गांधी मैदान से ऐलान कर दिया है. इससे बड़ा अब क्या होगा. उन्होंने घोषणा किया है कि हमलोग साथ मिलकर युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे.
सीएम ने 20 लाख नौकरियां का किया ऐलान
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाँधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान किया है. 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी. ये प्रदेश के लिए बहुत अच्छी खबर है. इसका सभी स्वागत कर रहे हैं